Wednesday 18 August 2021

दुमका 18 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 996

 दुमका 18 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 996


उपायुक्त ने बुधवार को दुमका प्रखंड के करमडीह एवं कोरैया में बने स्वास्थ उपकेंद्र का निरीक्षण किया।


उपायुक्त ने स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन एवं एसओपी को पालन किया जाए। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को इसके संबंध में जानकारी मिले। इसी क्रम में उन्होंने करमडीह स्वास्थ्य केंद्र को बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सेंटर में दवा समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता की जानकारी ली एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी ईमानदारी से लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी ससमय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें एवं मरीजों का इलाज तत्परता के साथ करें। स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से स्वच्छ एवं सुंदर रखने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता स्पेशल डिवीजन उदय सिंह, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम व अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment