Wednesday, 18 August 2021

दुमका 18 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 995

 दुमका 18 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 995


आज भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर नारी शक्ति महिला संघ जेएसएलपीएस  के सौजन्य से DDU-GKY अन्तर्गत एक दिवसीय युवा मोबालाईजेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ब्लॉक  शिकारीपाड़ा के अंचल भवन में किया गया जिसमें  05 PIA सेफ एजुकेट, एम बी डी, द्वेथ  एवं RSETI ने भाग लिया। इस शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, एलडीएम, डिपिएम जेएसएलपीएस ने कार्यक्रम का संबोधन किया। DM जॉब स्किल और बोर्ड दीदी, सभी स्टाफ ने  भाग लिया। स्थानीय स्तर पर कुल 78  युवक एवं युवतियों का पंजीकरण किया गया है। जिन्हें आगामी समय में इनके पंसद के आधार पर विभिन्न तरह के ट्रेड, जैसे- सिलाई लाजिस्टिक वेयरहाउस,नर्सिंग इसके साथ ही स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण कराया जाएगा।ज्ञात हो कि प्रशिक्षण एवं रहना-खाना पूर्ण रूप से निःशुल्क होता है। इस कार्यक्रम में जिला से जेएसएलपीएस की ओर से जिला प्रबंधक - कौशल, जिला समन्वयक, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक,  बोर्ड दीदी  जेआरपी एवं अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment