Wednesday 18 August 2021

दुमका 16 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 987

 दुमका 16 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 987


उपायुक्त दुमका के निर्देशानुसार आज प्रखण्ड कार्यालय, दुमका सदर में प्रखण्ड स्तरीय तास्क फोर्स की बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे डोज पर फोकस करने के लिए जोर दिया गया। बैठक में कालाजार छिड़काव कार्यक्रम के दौरान जिन घरों में खेती या बाहर रहने के कारण छिड़काव नहीं हो पा रहा है, उसके लिए दूसरे दिन एमबुलेंस टीम के माध्यम से छिड़काव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दिनांक 23.08.2021 से 27.08.2021 तक MDA के तहत फाइलेरिया विलीपन कार्यक्रम चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत 23 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 तक सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर फाइलेरिया की दवा दिया जाएगा तथा 26 एवं 27 अगस्त 2021 को घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा दिया जाएगा। इसके लिए बूथ लेवल पर तैयारियां किया जा रहा है। इस फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम में 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाओं को फाइलेरिया की दवा नहीं दिया जाएगा।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment