Tuesday, 31 August 2021

दिनांक- 27 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1052

 दिनांक- 27 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1052


उपायुक्त के निदेशानुसार  प्रखण्ड सभागार, दुमका सदर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित बागवानी सखी मित्र का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि बागवानी योजना झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना है । इस योजना से आनेवाले समय में लाभुकों को आर्थिक सशक्तिकरण होगा। इस योजना में बागवानी सखी मित्रों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। इनके माध्यम से योजनाओं का भली भॉति देख-भाल और निरीक्षण किया जाना है।

प्रशिक्षक रवि कुमार एवं शंकर तिवारी द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इनके द्वारा बताया गया कि बिरसा हरित ग्राम योजना मनरेगा योजना से संचालित है यह योजना पांच वर्षो का है। एक एकड़ में 112 आम का पौधा एवं 80 इमारती पौधा लगाने का प्रावधान है। मिश्रित आम बागवानी में 56 आम का पौधा, 56 अमरूद का पौधा एवं 80 इमारती पौधा लगाने का प्रावधान है। आम का पौधा लगाने का दूरी 5 फीट है एवं उनकी गहराई 3/3 है तथा इमारती पौधा के लिए गहराई 2/2 है। मिश्रित बागवानी में आम और अमरूद की दूरी 3 मीटर है। पौधो की सिंचाई हेतु आम बागवानी के अन्दर में ही 10/10 का दो जलकुण्ड बनाया जाना है ताकि पौधों में पानी दिया जा सके। पौधा लगाने के बाद सिंचाई हेतु विशेष ध्यान देना है एवं पौधों के चारो ओर टेका लगाना है ताकि पौधा सुरक्षित रहे। साथ ही बागवानी के चारो तरफ घेरान कराना है ताकि जानवारों से पौधा सुरक्षित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और रोजगार सेवक भी उपस्थित थे।     

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment