दिनांक- 24 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1032
बीडीओं ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण...
रानेश्वर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति लता मुर्मू ने आज विभिन्न पंचायतों में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया। बीडीओ ने डुमरा, सुखजोड़ा, बाँसबोला,आमजोड़ा वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिये। साथ ही आम जनता से मुलाकात कर कोरोना का टीका लेने की अपील की। मौके पर बीडीओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लेना आवश्यक है। कोरोना का टीका आपके और आपके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इसके साथ ही साफ-सफाई के साथ फेस मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन भी आवश्यक है। इस दौरान बीडीओ ने टीकाकरण के लिए केंद्र पर आए लोगों से बात कर उनका हाल जाना तथा सभी से अपने आसपास रहने वाले सुयोग्य लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत की जा रहे कार्य का भी जायजा लिया गया।लोगों को मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के तहत फलेरिया एवं एल्बेंडाजोल की दवाईयों को लेने के लिए भी जागरूक किया गया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment