Tuesday, 31 August 2021

दुमका 31 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1063

 दुमका 31 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1063


उपायुक्त दुमका ने मंगलवार को समाहरणालय स्तिथ अपने कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निराकरण में लोगों की समस्याएं सुनी। समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया।


इसी क्रम में जामा प्रखंड अंतर्गत बिचकोड़ा गांव की रहने वाली चंपा देवी ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री आवास की मांग की। उन्होंने बताया कि अब तक उनके नाम पर आवास स्वीकृत नहीं हुआ है। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निराकरण हेतु निर्देश दिए। 

 मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निष्पादित करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने सभी लोगों से बारी बारी से उनकी समस्या सुनी तथा संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित भी किया।

उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि संबंधित लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों को जान शिकायत निराकरण में उपस्थित होकर उपायुक्त के समक्ष रख सकते हैं। जनता दरबार के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के अलावा सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। 


==========================*

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment