Tuesday, 31 August 2021

दुमका 31 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1066

 दुमका 31 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1066


उपायुक्त दुमका द्वारा ऑनलाइन राजकीय पुस्तकालय ई- ग्रन्थालय पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका जिले में स्थापित राजकीय पुस्तकालय विविध विषयों और इनसे सम्बंधित पुस्तकों का भण्डार गृह है। यहाँ अनेकों प्रकार के अध्ययन सामग्रियां यथा- पुस्तकें, पत्रपत्रिकाएँ, मानचित्र, हस्तलिखित ग्रंथ एवं अन्य पठनीय सामग्री संगृहीत है। इस पुस्तकालय में दुर्लभ से दुर्लभ पुस्तक भी मिल जाती है। यह पुस्तकालय इस जिले की एक अमूल्य धरोहर है। इसमें भंडारित पुस्तकों को आम जनों तक सुगमतापूर्वक उपलब्ध करने हेतु सभी पुस्तकों से संबधित विवरणियों को ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे न केवल पुस्तकों के संबंध में वांछित जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत होगी अपितु उसे पुस्तकालय से निर्गत कराने में काफी आसानी होगी। इससे पुस्तकालय कर्मियों द्वारा भी पुस्तकों का त्रुटिरहित संधारण किया जा सकेगा। उनके द्वारा बताया गया कि यह पुस्तकालय कक्षा-8 से उपर के सभी छात्रों के लिए खुला हुआ है। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन राजकीय पुस्तकालय ई- ग्रन्थालय पोर्टल से सम्बंधित लिंक दुमका जिले के अधिकारिक वेबसाइट dumka.nic.in पर दिया गया है। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, दुमका, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका सहित जिले के वरीय पदाधिकारी एवम शिक्षाविद उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment