Saturday, 21 August 2021

दुमका 19 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1006

 दुमका 19 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1006


प्रखण्ड सभागार दुमका में ‘‘मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022’’ से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा आयोग से प्राप्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। तथा प्री रिवीजन से संबंधित गतिविधियां जो दिनांक 09.08.2021 से  31.10.2021 तक निर्धारित है के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा सभी बी0एल0ओ0 को निदेशित किया गया कि फॉर्म भरते समय यह ध्यान रखा जाए कि मृत मतदाता के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करके संतुष्ट होकर ही फॉर्म को भरकर प्रविष्टि किया जाए। साथ ही भरे गए सभी फॉर्म को विधिवत सुरक्षित रखा जाए। दिनांक  01.11.2021 को ड्राफ् रोल का प्रकाशन होगा एवं दिनांक 01.01.2022 को अहर्ता तिथि मानते हुए दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक दावा, आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गयी है। सदर प्रखण्ड में लगभग 26000 एैसे मतदाता की प्रविष्टियां पहचान कर ली गई है, जिसमें मतदाताओं का फोटो ब्लैक एण्ड व्वाइट और निम्न गुणवत्ता वाली है। उक्त सभी मतदाताओं को अच्छी गुणवत्ता वाली रंगीन फोटोग्राफ प्राप्त कर प्र्रपत्रा-8 भरकर गरुड़ एप्प के माध्यम से सम्पन्न कराने का निदेश दिया गया है। पुनः सभी बी0एल0ओ0 को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रा अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करते हुए 01.01.2022 को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके योग्य युवक/युवतियों का प्रपत्रा-6 में आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज  प्राप्त करेंगे तथा सभी प्रपत्रा-6, 7, 8 एवं 8क को गरुड़ एप्प के माध्यम से प्रविष्टि करेंगे ।

साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा सभी बी0एल0ओ0 को प्रशिक्षण के दौरान निदेश दिया गया कि जिन मतदान केन्द्रों में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है तथा जहॉ नये मतदाता का निबंधन कम संख्या में हुआ है, वैसे मतदान केन्द्रों में कैम्प आयोजन कर लोगों को जागरूक करते हुए प्रपत्रा-6 भरना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ मृत/दोबारा प्रविष्टि एवं स्थानान्तरित मतदाताओं से संबंधित प्रपत्रा-7 विधिवत भरना सुनिश्चित करेंगें तथा बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को निदेश दिया गया कि सभी बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षक टेबल टॉप 40 परिवर्द्धन 40 विलोपन एवं 20 संशोधन प्रविष्टियॉ अधोहस्ताक्षरी को निर्धारित समय सीमा के अन्दर उपलब्ध करायेगें। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment