Sunday, 15 August 2021

दुमका 13 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 976

 दुमका 13 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 976


कोविड अनुरूप समुचित व्यवहार के साथ पुलिस लाइन दुमका में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन


15 अगस्त को उपराजधानी दुमका में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। समारोह में माननीय राज्यपाल रमेश बैस झंडोतोलन करेंगे।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप राजधानी में होने वाले मुख्य  समारोह में माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस  झंडत्तोलन करेंगे। पुलिस लाइन में सशस्त्र बल, झारखंड सशस्त्र बल, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट इत्यादि शामिल होंगे। 


उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उप राजधानी दुमका के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित  समारोह में महामहिम राज्यपाल के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। मौके पर स्वतंत्रता दिवस परेड और राज्यपाल का संबोधन होगा। इस मौके पर होने वाले परेड का आज शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल (अंतिम पूर्वाभ्यास) किया गया जिसका निरीक्षण उपायुक्त ने किया। इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर कई तरह की व्यवस्था की गई है।


आम लोगों के लिए फेसबुक लाइव के जरिए कार्यक्रम देखने की व्यवस्था


जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म jhargov.tv एवं dumka administration फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव देखने की व्यवस्था की है, जिससे समारोह स्थल पर पहुंचे बगैर लोग इस समारोह को देख सकेंगे।


इसके उपरांत उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन दुमका का भी निरीक्षण किया। विधि व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित पदाधिकारी को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment