दुमका 12 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 972
पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हर विभाग अपने स्तर से तैयारियों में जुटा हुआ है। माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस सुबह नौ बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इसी क्रम में उपायुक्त ने पुलिस लाइन मैदान का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। प्रमुख कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा। सभी विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। मंच को संवारा जा रहा है।लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मैदान को समतल किया जा रहा है। किन अतिथियों को कहां पर बैठाना है, इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है,क
सुबह परेड के पूर्वाभ्यास का फाइनल जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि नगर पर्षद साफ सफाई की पूरी व्यवस्था ससमय पूरी कर लें। संबंधित अधिकारी को शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरूषों की मूíतयों, गांधी मैदान, एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चौक तथा पुलिस लाईन के आस-पास की पूर्ण सफाई ससमय पूरा करने का निदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल पर माल्यार्पण हो इसे सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया। कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था हो। जगह-जगह साईनेज लगाए जाए। एम्बुलेंस तथा डॉक्टरों की टीम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। बेहतर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जाए।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment