Monday 30 August 2021

दुमका 21 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1015

 दुमका 21 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1015


दुमका राज्य सरकार द्वारा संचालित जेएसएलपीएस के तहत जोहार परियोजना अंतर्गत संचालित संथाल परगना महिला प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड, दुमका के  द्वारा “ मुर्गीपालन हेतु क्रेता - बिक्रेता बैठक सह प्रशिक्षण  “ का आयोजन सभागार भवन जिला आत्मा प्रशिक्षण सभागार (टेकनो पार्क), दुमका में किया गया है। 


बैठक का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री अवधेश कुमार सिंह, डॉ मोहम्मद जियाउल हसन सरवार की उपस्तिथि मे किया गया जिसमें जयंती हांसदा,  (SPMPCL),  एवं मदर यूनिट संचालक (मसलिया, रामगढ़, दुमका सदर, शिकारीपडा) अन्य लोग शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जोहार परियोजना अंतर्गत बनाये गए मदर यूनिट और उत्पादक समूहों की दीदियों द्वारा मुर्गीपालन कर रही दीदीयों के लिए बाजार समन्वय करवाना है जिससे दीदी को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।

 डॉ मोहम्मद जियाउल हसन सरवार द्वारा मुर्गीपालन के लिए मदर यूनिट और 1 दिन के चूजे के रख रखाव से सम्बंधित जानकारी उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक बताये एवम मुर्गीपालन से आमदनी करने के  लिए ध्यान रखने हेतु सुझाव दिये। वही क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी प्रणव प्रियदर्शी ने कहा कि जोहार परियोजना द्वारा संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा इस वित्त वर्ष मे अभी तक कुल 1 करोड़ 28 लाख का व्यापार मे मुर्गीपालन पालन के तहत 92 लाख व्यापार किया गया है और आगामी वित्त वर्ष मे 2 करोड़ 52 लाख रुपए के व्यापार का लक्ष्य के साथ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे निर्मल कुमार वैध -प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक दुमका सदर, रवी श्रीवास्तव - BPO(मसलिया), बालवीर् कुमार- BPO दुमका सदर,कुमार राणा (MM), उपेंद्र कुमार एवं हिरामुनी टुडू, निर्मला मरांडी, मीनुद्दी सोरन, (SPMPCL) ,निर्मला हासदा, राजेश, राजु, मजूती किस्कु, पुनम् देवी, राजमुनि हासदा, रिंकू मंडल, संतोष मांझी  एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए। एवं सभी लोगों ने निश्चय किया कि सभी को मिलकर महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिये कार्य कर रहे है।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment