Wednesday, 18 August 2021

दुमका 17 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 992

दुमका 17 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 992


जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लघु सिचाई, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, आरईओ, भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को दिया। पथ प्रमंडल के अधिकारी से वर्तमान में चल रही कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। भवन प्रमंडल के अधिकारी को सभी योजना की सूची तैयार करने को कहा जिस योजना का कार्य किसी कारणवश रुका हुआ है। ताकि उसका समाधान करते हुए जल्द पूर्ण किया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से उनके कार्य में आ रही बाधा का समाधान करते हुए निर्देश दिया कि ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को अवगत कराए। ताकि विकास कार्यों में कोई दिक्कत न हो सके। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी समेत सभी विभागीय कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment