Monday 30 August 2021

दुमका 23 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 126

 दुमका 23 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 126


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका सदर में सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा समीक्षात्मक बैठक किया गया है। बैठक में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि सदर प्रखण्ड अन्तर्गत 88 प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग कर लिया गया है। इसपर सभी पी0डी0एस0 डीलर को अगले एक सप्ताह में शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निदेश दिया गया है। सभी पी0डी0एस0 डीलर को मृत लाभुक, डबल नामधारी व्यक्ति, अयोग्य लाभुक और विवाहित महिला लाभुको का सर्वेक्षण कर 15 दिनों के अन्दर सूची कार्यालय में उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही ससमय दुकान खोलने, बोर्ड लगाने तथा सही माप-तोल से लाभुकों को अनाज वितरण का निदेश दिया गया है। किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर जॉच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सभी पी0डी0एस0 डीलर को पहाड़िया लाभुकों को ससमय खाद्यान्न, चीनी, किसातन तेल देने का निदेश भी दिया गया। 

इसके अतिरिक्त सभी पी0डी0एस0 डीलर को यह निदेश दिया गया कि लाभुक एवं आस-पास के जिन व्यक्तियों के द्वारा अभी तक कोविड-19 को वैक्सिन नहीं लिया गया है या जिनका दूसरा डोज बाकी है, उन लोगों को टीकाकरण शिविरों पर लाते हुए वैक्सिन दिलाने में सहयोग करें।  

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment