Tuesday 31 August 2021

दिनांक- 27 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1053

 दिनांक- 27 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1053


■ मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का जिला में हुआ शुभारंभ 


■ लाभुकों की बीच परिसंपत्ति का किया गया वितरण

===========================

दुमका प्रखंड के आसनसोल पंचायत से कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत जिले में हुई।परियोजना निदेशक आइटीडीए राजेश राय एवं कल्याण पदाधिकारी द्वारा सांकेतिक रूप से 10 पहाड़िया परिवार के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शत प्रतिशत अनुदान पर परिसंपत्ति (बकरा) का वितरण किया गया।साथ मे बकरे के लिए 20 किलो खाध सामग्री,दवा कीट,खाने का नाद भी लाभुकों को दिया गया।वितरित सभी बकरा का बीमा कराया गया। 


परियोजना निदेशक आइटीडीए राजेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना परिवारों में अतिरिक्त आय वृद्धि के लिए सरकार की महत्वकांक्षी योजना है।परिवार में वैकल्पिक आय स्रोत का सृजन हो,यह योजना का उद्देश्य है।राज्य के भौगोलिक स्थिति,वातावरण को देखते हुए राज्य सरकार ने बकरा पालन,सूअर पालन,बत्तख पालन,मुर्गी पालन जैसे योजनाओं से ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का निर्णय लिया है। 


मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के पहाड़िया परिवार के बीच वितरित परिसंपत्ति को पाकर लाभुक खुश थे।इस योजना के तहत कुल 330 परिवारों को लाभ दिया जाना है। 


ग्राम+पंचायत आसनसोल के 10 लाभुक जिनके बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया- 


सरस्वती देवी,मीना देवी,समरी देवी,सृष्टि देवी,शांति पुजहर,सुमित्रा देवी,फुलमुनी देवी,कामिल देवी,फुलमुनि देवी,चिंतामुनी देवी। 


इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं  ग्रामीण उपस्थित थे।

####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment