Tuesday 31 August 2021

दिनांक- 28 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1056

 दिनांक- 28 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1056


समाहरणालय सभागार में सरकार के कल्याण विभाग के सचिव श्री के के सोन ने बैठक की।उपायुक्त ने जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति से विभागीय सचिव को अवगत कराया। 


कल्याण विभाग के सचिव श्री के के सोन ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति का भुगतान ससमय हो।बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए भटकना नहीं पड़े,सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग करवाते हुए छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाए।एक भी सुयोग्य बच्चे लाभ लेने से वंचित नहीं रहे,इसका ध्यान रखा जाय।कहा कि कई बार आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले डॉक्यूमेंट बच्चों के पास सही समय पर उपलब्ध नहीं रहने के कारण वे छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नहीं कर पाते हैं।ऐसी समस्याओं को कैम्प लगाकर अथवा अधिकारी अपने स्तर से दूर करने का कार्य करें ताकि हर एक योग्य बच्चों को लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि साईकिल वितरण की तैयारी की जा रही है।वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 के बच्चों की विद्यालयवार सूची तैयार कर ली जाय।इस बार ब्लॉक में नहीं,विद्यालयों में साईकल भेजी जायेगी एवं विद्यालय से ही लाभुकों के बीच वितरित की जायेगी।हर एक भी योग्य बच्चे को साईकल मिले इसका ध्यान रखा जाय। 


विभाग के सचिव श्री के के सोन ने विभाग द्वारा संचालित विद्यालय यथा एकलव्य विद्यालय की समीक्षा की एवं विद्यालय का प्रबंधन बेहतर ढंग से करने का निदेश दिया।कहा कि विद्यालयों में जो भी कमियां है,उसे चिन्हित करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें एवं विभाग को भेजें।सभी कमियों को दूर किया जाएगा।उन्होंने मेसो द्वारा संचालित अस्पताल का संचालन बेहतर ढंग से करने का निदेश दिया। 


बैठक में उन्होंने कहा कि डाकिया योजना के तहत खाद्य सामग्री लाभुक के घर तक पहुचाने का प्रावधान है।ससमय योजना के तहत खाद्य सामग्री लाभुक तक पहुचायी जाय।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के बाद बदलाव लोगों को दिखाई दे इसे ध्यान में रखते हुए अधिकारी क्षेत्र भ्रमण करें।लोगों की परेशानियों को नियमानुसार दूर करने का कार्य करें ताकि सरकार के प्रति उनका विश्वास और भी बेहतर हो। 


इस दौरान उन्होंने जेएसएलपीएस,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन,भवन निर्माण सहित अन्य विभागों की समीक्षा की एवं कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। 


बैठक में उप विकास आयुक्त,परियोजना निदेशक आइटीडीए,कल्याण पदाधिकारी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment