Saturday 21 August 2021

दुमका 19 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1005

 दुमका 19 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1005


एनआईसी दुमका में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई। 


बैठक में उपायुक्त ने मांस ड्रग एसोसिएशन, कालाजार उन्मूलन, टीबी, वैक्सीनेशन, इत्यादि की प्रखंड वार समीक्षा की।

उपायुक्त ने कालाजार बीमारी को खत्म करने को लेकर किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाकर ही इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है। जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक कालाजार को खत्म करने में कठिनाई होगी। बैठक में जागरूकता पर विशेष ध्यान देने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।  उन्होंने कहा कि जिस भी प्रखंड में कलाजार के मरीज पाये जाते हैं उन प्रखंडों में साफ-सफाई एवं पीने की पानी पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।कालाजार को खत्म करने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 


उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को लेकर हो रहे टीकाकरण की जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनरूप शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी। पदाधिकारियों को टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनाते हुए टीकाकरण कार्य करने का निर्देश दिया गया।  टीका का पहला डोज ले चुके व्यक्तियों को निर्धारित समय पर दूसरा डोज लगाना सुनिश्चित करने की बात कही गई। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव हेतु जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना अति आवश्यक है । उन्होंने जिला में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी समेत सभी वर्गो के लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। 


इसी क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक में सिविल सर्जन दुमका, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment