Thursday, 30 November 2017

दुमका 30 नवम्बर 2017   
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 678

ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज), झारखण्ड रांची की अधिसूचना के आलोक में जिला पंचायत राज दुमका द्वारा संविदा पर नियुक्त प्रखण्ड समन्वयकों को प्रखंड में पदस्थापित करते हुए दिनांक 30 नवम्बर 2017 के अपराह्न में पदस्थापित प्रखंड में योगदान करने हेतु विरमित किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र की प्रति उपलब्ध करायी जा चुकी है। प्रखंड समन्वयक खुसबू कुमारी को दुमका, रविकान्त बिट्टू को जामा, राकेश रोहन को रामगढ़, मो0 परवेज आलम को काठीकुण्ड, विकास भगत को जरमुण्डी, मनोज कुमार सोरेन को सरैयाहाट, संजय मराण्डी को गोपीकान्दर, सुरेश टुडू को षिकारीपाड़ा, रजनी किरण मुर्मू को मसलिया तथा पिन्टू सोरेन को रानेश्वर प्रखंड में पदस्थापित किया गया है। सभी प्रखंड समन्वयक ने दिनांक 23 नवम्बर 2017 के अपराह्न में जिला पंचायत राज कार्यालय में अपना योगदान दिया था।
 30 नवम्बर 2017  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 677 

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने रानेश्वर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के उपस्थिति पंजी एवं बायोमैट्रिक्स उपस्थिति की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने कहा कि बायोमैट्रिक्स उपस्थिति सभी को बनाना अनिवार्य है। बायोमैट्रिक्स उपस्थिति नहीं बनाने से वेतन में रोक लगा दी जायेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री अवास योजना के कार्य  में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की तथा शीघ्र कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया ताकि निर्धारित लक्ष्य को ससयम पूरा किया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित भुगतान की जानकारी ली तथा निदेश दिया कि राशि का किस्त रिलिज करने में विलम्ब ना करें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को बंद पड़े योजनाओं से संबंधित शेष राशि को प्रत्यर्पित करने का निदेश दिया। उन्होंने अंचल कार्यालय के नाजीर को सप्ताह भर के अन्दर कैष बुक अद्यतन करने का निदेश दिया। उन्होंने मनरेगा के कार्यों की भी जानकारी ली तथा कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया।  
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवास की धीमी गति पर सुखजोरा, तालडंगाल, वृंदावनी और कुमरदाहा पंचायत के पंचायत सेवक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निदेश दिया। प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारी तथा कर्मचारी प्रखंड मुख्यलाय में रहने का निदेष दिया। प्रखंड में नही रहने वाले पर कड़ी कारवाई की जायेगी।
औचक निरिक्षण के दौरान अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित कर्मियों एवं सुपरवाईज से स्पष्टिकरण तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश कार्यालय प्रधान को दिया।

दुमका 30 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 676 

तसर सिल्क बहुत जल्द दुमका की शान बनेगा...
- नलिन सोरेन ,विधायक शिकारीपाड़ा

तसर सिल्क एक अच्छा व्यवसाय...
- जोयेस बेसरा, जिला परिषद अध्यक्षा

तसर होगा दुमका की लाईफ लाईन...
- मुकेश कुमार उपायुक्त दुमका 

अग्र परियोजना केंद्र आसनबनी के प्रशासनिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। 
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए षिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि तसर सिल्क बहुत जल्द दुमका का शान बनेगा। तसर सिल्क से दुमका अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाएगा। उन्होंने कहा कि तसर उत्पादन में पहले बहुत परेशानियां होती थी लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे काफी हद तक आसान कर दिया है। आज दुमका जिला के तसर से निर्मित मयूराक्षी सिल्क की चर्चा हर जगह हो रही है। बहुत जल्द इसकी पहुंच देश ही नहीं विदेशों के घरों तक होगी। उन्होंने कहा कि जब भी पर्यटन की बात होती है तो दुमका जिला के 108 मंदिरों के गांव से अपनी पहचान रखने वाला मलूटी की चर्चा सबसे पहले होती है। दुमका हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। कृषकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कार्य करें। यह आपके जीवन स्तर को सुधारने में भी मील का पत्थर साबित होगा। सरकार आपके लिए निरंतर कार्य कर रही है। अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो मुझे बताएं, मैं आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। आपकी मेहनत से ही दुमका जिला एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा ने कहा कि तसर सिल्क से बनने वाले कपड़े से दुमका की पहचान बन रही है। तसर सिल्क की मांग पूरी दुनिया में है तसर सिल्क एक अच्छा व्यवसाय के रूप में पूरे देष विदेष में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही आपके द्वारा निर्मित मयूराक्षी सिल्क की मांग एक बाढ़ की तरह आने वाली है। खूब मेहनत करें आपके मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। आपके जीवन को सुधारने में यह रामबाण साबित होगा। 
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि यह महज एक भवन का उद्घाटन नहीं बल्कि उस आने वाले समय की बुनियाद भी है जिसमें हमलोग तसर को केंद्र में रखकर बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने का काम तथा उनको आजीविका दिलाने का काम करेंगे। आने वाले समय में तसर दुमका के लिए लाइफ लाइन होगी। तसर उत्पादन में झारखण्ड पूरे देश भर में पहला स्थान रखता है। वहीं दुमका तसर उत्पादन में अपने राज्य में प्रथम स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि मयूराक्षी सिल्क बहुत जल्द देश विदेश के बाजारों में उपलब्ध होगा। दुमका जिला की पहचान आपके मेहनत से होगी। आपके द्वारा निर्मित मयूराक्षी सिल्क में किसी प्रकार की कोई मिलावट ना हो इसका ध्यान रखें अगर आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी 24 कैरेट होगी तो लोगों को एक अच्छी कीमत देने में भी परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने मयूराक्षी सिल्क की लॉन्चिंग की थी। इसकी लॉन्चिंग जितनी भव्यता से की गई पूरे राज्य में इसकी मांग बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बड़े-बड़े लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं यह खरीददारी मयूराक्षी सिल्क को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब तसर की खेती करने वाले लोगों की वजह से दुमका जिला अपनी एक नई पहचान बनाएगा। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हमेषा आपके साथ है अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो इसकी सूचना मुझे दें। आपकी हर समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि तसर उत्पादन आमदनी का बेहतर स्रोत है अधिक से अधिक लोगों को इस कार्य से जोड़ें ताकि ज्यादा से ज्यादा आपको मुनाफा हो और आप के जीवन स्तर में सुधार आए। इस अवसर पर 50 कृषकों के बीच कीट नाशक स्प्रे मशीन वितरित किया गया। 
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर ने कहा कि आपके द्वारा निर्मित मयूराक्षी सिल्क की मांग हर जगह है। जगह जगह से लोग इसकी एजेंसी लेने के लिए परेशान हैं और यह एक अच्छा संदेश आप सभी किसान भाइयों के लिए है। दुमका जिला को मयूराक्षी सिल्क से एक नया पहचान मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि आप खूब आगे बढ़े, आप आगे बढ़ेंगे तो दुमका जिला के साथ साथ पुरा राज्य और पूरा देश विकास की एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।








Wednesday, 29 November 2017

दुमका 29 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 675
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बासुकीनाथधाम में हुए घटना के संबंध में एक बैठक की। बैठक में बासुकीनाथधाम में फायर सर्विस स्टेशन गठन का निर्णय लिया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि बासुकीनाथधाम पर्यटन के दृष्टिकोण से झारखंड का एक मुख्य केंद्र है। श्रावणी मेला के साथ साथ भादो माह के दौरान बासुकीनाथधाम में प्रतिदिन हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचते हैं और कई बार श्रद्धालु रात्रि विश्राम भी करते हैं। साथ ही पूरे वर्ष बासुकीनाथधाम में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहता है। इस दौरान पूरे बासुकीनाथ धाम के साथ साथ मंदिर के आसपास की दुकानों में भोजन सामग्री तैयार करने हेतु आग का इस्तेमाल किया जाता है। भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए फायर सर्विस स्टेशन गठन करना अति आवश्यक है। बैठक में लिए गए निर्णय के उपरांत उपायुक्त मुकेश कुमार ने पत्र के माध्यम से गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव श्री एस के जी रहाटे से बासुकीनाथधाम में फायर सर्विस स्टेशन गठन की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है।
बैठक में अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सामान्य शाखा प्रभारी वीर प्रकाश प्रसाद अंचल अधिकारी जरमुंडी विकास कुमार त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।


Tuesday, 28 November 2017

दुमका 28 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 674

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में सरकार एवं पंचायत के द्वारा बालू खनिज का भण्डारण एवं संचालन हेतु डीएसआर (जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूतत्व, भूतत्वेत्ता, कार्यपालक अभियंता सिचाई प्रमंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका के प्रतिनिधि, के साथ-साथ सभी अंचल अधिकारी, को निदेश दिया कि अभियान चलाकर 2 दिनों के अन्दर छोटी-छोटी नदियों में बालू की मात्रा को चिन्हित कर प्रतिवेदन दें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बालू भण्डारण हेतु स्थल का चयन कर सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का 2 दिनों के अन्दर प्रतिवेदन उपलब्ध करायेगें। ताकि सरकार को ससमय प्रतिवेदन भेजा जा सके। जिसका संचालन पंचायत स्तर पर कराया जाना है एवं बड़ी नदियों से बालू का उठाव एवं विक्री झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम के द्वारा किये जाने हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजा जा सके।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन कार्य में संलिप्त व्यक्तियों, विस्फोटक आपूर्तिकर्ता तथा अवैध खनन स्थल की भूमि के रैयत एवं मालिकों के विरूद्ध असंज्ञेय धाराओं (नन बेलेबल) के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी एवं अवैध खनन तथा अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों को जप्त कर राजसात की कारवाई की जायेगी। जिले के वैध खनन पट्टाधारी एवं क्रसरधारी अपने-अपने क्षेत्र पर साईन बोर्ड लगायेगें। पट्टा क्षेत्र का सीमांकन कराकर सीमा स्तंभ एवं घेराबंदी करेगें, अन्यथा उनके विरूद्ध भी सख्त कारवाई की जायेगी।
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, दुमका, सहायक निदेशक भूतत्व, दुमका, भूतत्वेत्ता, दुमका, कार्यपालक अभियंता सिचाई प्रमंडल, दुमका, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
दुमका 28 नवम्बर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 673 
उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में दुमका के विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्य को ससमय पूरा करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि हम कुछ विन्दुओं पर लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करने हेतु नीचे की टीम को सक्रिय करना आवश्यक है। वरीय पदाधिकारी को प्रखंड जाकर कार्य की समीक्षा कर फिडबैक देने का निदेश दिया तथा उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो उसकी सूचना तुरन्त दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जो भी आवेदन मिले उसे गम्भिरता से लिया जाय और उसका निष्पादन किया जाय। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की मैपिंग की जाय तथा जितने भी लाभुक है उन्हें उज्जवला योजना का भी लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने शौचालय तथा उज्जवला योजना की भी मैपिंग कराने का निदेश दिया। 
खुले में शौच मुक्त (ओडिएफ) हेतु उपायुक्त ने पुनः अभियान चलाने का निदेश दिया। 10 दिनों तक चलने वाली इस अभियान की शुरूआत 1 दिसम्बर को किया जायेगा। इन 10 दिनों में अभियान चलाकर 100 पंचायत के 500 गांवों को ओडिएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  
उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी कार्यालय प्रधानों को निदेश दिया कि अपने कार्यालय के लिए सभी सामानों का क्रय जेम के माध्यम से ही करें। जेम में सामान ना होने पर ही संचिका में आदेश प्राप्त कर उक्त सामान की खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि सामग्रियों का क्रय 15 सितम्बर 2017 से जेम से करना अनिवार्य हो गया है। 15 सितम्बर के बाद बाजार से क्रय किये गये सामग्रियों का भुगतान किसी भी स्थिति में नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी मनरेगा वेन्डर्स को 5 दिसम्बर 2017 तक जेम पोर्टल में निबंधन कराने का निदेश दिया है।
उन्होंने बैंकों को निदेश दिया कि उन्हें इस आशय का प्रमाणपत्र देना होगा कि जितनी राशि उन्हें उपलब्ध कराई गई थी उसे लाभुक को दे दिया गया। अगर किसी कारणवश भुगतान नहीं हो पाया है तो उसकी जानकारी अविलम्ब साझा करें। उन्होंने निदेश दिया कि कोई भी बैंक कर्मी यदि लाभुक की राषि का भुगतान जानबुझकर नहीं कर रहा है तो उसपर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। 
उपायुक्त ने पेयजल आपूर्ति योजना अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि कार्य सुचारू ढंग से करे। 50 हजार तक की राशि का व्यय मुखिया के स्तर से किया जाय। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता समिति के संदर्भ में कहा कि अगर कोई समिति ढंग से कार्य नहीं कर रही है तो ऐसी समिति को चिन्हित कर उन्हें भंग करते हुए पुनर्गठित किया जाय। विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत नीचे के टीम के लिए लक्ष्य तथा जिम्मेदारी निर्धारित करने का निदेष दिया। उन्होंने वित्तीय समावेश, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में भी तेजी लाने का निदेश दिया ताकि निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिशिर कुमार, निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रविरंजन तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

दुमका 28 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 672 
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डिजिटली साक्षर किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आॅन लाईन कार्यों में किसी प्रकार की परेषानी ना हो। डिजिटल इंडिया के बाद अधिकांशतः आवेदन आॅनलाईन लिये जा रहे हैं तथा कैशलेस विनिमय में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी कदम से कदम मिलाकर चलें इसके लिए उन्हें डिजिटली साक्षर करना आवश्यक  हो गया है।  
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रखंड स्तर से चयनित बच्चों ने जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। 
उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय पीएमजीदिशा क्विज में सर्वोच्च स्थान पर चयनित प्रतिभागियों +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका के शारदा कुमारी (प्रथम स्थान), शाम्भवी आर्या (द्वितीय स्थान), कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिकारीपाड़ा के निर्मला किस्कू (तृतीय स्थान) एवं आरकेएचएस सरैयाहाट के दीपक कुमार (तृतीय स्थान) को प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार के रूप में एक-एक मोबाइल फोन का वितरण किया। 




दुमका 28 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 671
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने नए सिरे से सुसज्जित तथा सभी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस सम्मेलन कक्ष का विधिवत उद्धाटन किया। 
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन कक्ष में वूडेन वाल पैनलिंग के साथ-साथ नए रिमोट कन्ट्रोल एचडी प्रोजेक्टर अत्याधुनिक ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि का अधिष्ठापन कराया गया है, जिससे विभिन्न बैठकों/प्रशिक्षणों/निविदाओं को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सकता है।
इस दौरान दुमका के उपायुक्त मुकेश कुुमार द्वारा झारखण्ड एडमिनिसट्रेटिव आॅफिसर डैसबोर्ड (डीएम डैसबोर्ड) का भी उद्घाटन किया गया। यह डैसबोर्ड एनआईसी के द्वारा विकसित किया गया है। इस डैसबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही सभी ई-गोव परियोजनाओं की निगरानी एक ही प्लेटफाॅर्म से की जा सकती है। डीएम डैसबोर्ड के माध्यम से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएमजी दिशा झार सेवा, उज्जवला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वाहन आदि की माॅनिटरिंग एक ही प्लेटफाॅर्म पर की जा सकेगी। सीएम डैसबोर्ड के तर्ज पर डीएम डैसबोर्ड बनाया गया है। जिसके तहत माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड राज्य के किसी भी जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा आॅनलाईन ले सकते हैं। सारी चीजें एक ही जगह पर आॅनलाईन हो जाने से विकास कार्यों में तेजी आयेगी। सरकार की योजनायें जल्द से जल्द लाभुक तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा।  
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन  परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिशिर कुमार, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रविरंजन तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।     


Monday, 27 November 2017

दुमका 27 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 670
नेत्रहीन आवासीय विद्यालय, दुमका में 27 नवम्बर 2017 को नेत्रहीन छात्र छात्राओं के अध्ययन हेतु तैयार की गई ब्रेल पुस्तक के साथ-साथ जूता-मोजा एवं स्वेटर का भी वितरण किया गया। 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि मैं आपसे इसके पूर्व बाल दिवस के अवसर पर मिला था और मैंने ये वादा किया था कि बहुत जल्द मैं आपसे पुनः मिलने वाला हूँ। आज 27 नवम्बर है और मैं अपके बीच हूँ। 
उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं मानता कि आपमें कोई कमी है। मेरा ये मानना है कि यदि कोई परमसत्ता है तो उसने हमलोगों से कुछ अधिक भरोसा आप लोगों पर किया है। नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के एक छात्र सीताराम के गायन की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपनी काबिलियत के साथ हैं। इतनी कम उम्र और इस विशेष अवस्था में मैने अबतक किसी को इतना अच्छा गायन करते हुए नहीं देखा। हम कह सकते हैं कि कोई ये नहीं कह सकता है कि किसमें क्या है। यदि आप में कोई कमी है तो निश्चित तौर पर आपमें किसी दूसरे प्रतिभा की अधिकता है। आप अपनी किसी भी प्रतिभा को ताकत बनाईये आप मंजिल अवश्य पायेंगे। 
उपायुक्त ने अपने सिनियर आईएएस आॅफिसर राजेश सर् की चर्चा करते हुए कहा कि ये भी आप ही की तरह हैं और आज एक आईएएस आॅफिसर हैं। मैं आज आप के बीच आप ही की तरह के दूसरे कामयाब लोगों की चर्चा कर रहा हूँ। मुझे आप ये अवसर दीजिये कि भविष्य में मैं आपलोगों की काबिलियत ओर सफलता की चर्चा करूँ, आपका नाम लूँ। 
मैं जिला शिक्षा परियोजना के पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व में मेरे दिये गये निदेशो को तत्परता के साथ इतने कम समय में अनुपालन के लिए धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि दुमका में ब्रेल पुस्तक निर्माण हेतु मषीन अधिष्ठापन की चर्चा चल रही है। मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द ही हम इसमें सफलता पायेंगे। जिला प्रशासन की ओर से मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि आपको किसी भी प्रकार का अभाव नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने नेत्रहीन विद्यालय के शिक्षकों को कहा कि आपकी भूमिका सामान्य षिक्षकों से अलग और भिन्न है। आप अपने मनोबल और संयम को न गिरने दें। 
बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर ने कहा कि आपमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं हैं। मैं आपके बीच आकर देख पा रहा हूँ कि आप कितना अच्छा गाते, खेलते और पढ़ते हैं। आपका उत्साह एवं जीवन के प्रति सजगता देखते ही बनती है। उन्होंने नेत्रहीन बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप कभी भी ये न सोचें कि आपके बच्चे मुख्यधारा में नहीं आ सकते। इन बच्चों के विकास के लिए सरकार की कई योजनायें हैं जिससे इन्हें सहायता प्राप्त हो सकती है। सरकारी नौकरियों में भी इनके लिए विशेष प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी बच्चों को सम्बोधित किया। 
इस अवसर पर सीताराम भारती ने भोजपूरी गीत, रिंकु कुमारी, सनिता पवारिया, लक्ष्मी कुमारी, पिंकी कुमारी ने गणेश वंदना गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। 
अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप माईकल केरकेट्टा, सहायक अभियंता राजेष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार अम्बष्ट, लेखापाल पुष्पलता मुर्मू, विद्यालय के संचालक शिवनंदन महतो, शिक्षक तापस कुमार दास, शिक्षिका पप्पी कुमारी, केयरटेकर मुकेश कुमार, हिमांशु ठाकुर, वार्डन अनिता मुर्मू, रीता देवी, संगीत शिक्षक साधन महतो एवं नेत्रहीन विद्यालय के छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।





दुमका 27 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 669
गांव गांव में बहेगी विकास की बयार...
- डॉ लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री
मसलिया प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के गढ़द्वारा गांव में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने गढ़द्वारा मध्यम सिंचाई योजना के तहत 166 लाख रुपये प्राक्कलित राशि से योजना के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया ।
इस योजना के माध्यम से गांव-गांव तक पानी पहुंचाया जाएगा जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी खेतों तक पानी पहुंचाने में यह योजना एक बड़ी भूमिका अदा करेगा इस योजना के शुरू हो जाने से लगभग 10 से 12 गांव में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जा सकेगा 10 से 12 गांव की फसलें हरी-भरी रहेंगी ।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि कोई भी विकास कार्य जन सहयोग के बिना संभव नहीं है। विकास तभी हो सकता है जब स्थानीय लोगों का आम लोगों का सहयोग मिलें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर तथा अंतिम व्यक्ति तक तभी पहुंच सकती है जब सभी लोग जागरुक हो तथा सभी इमानदारी पूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करें उन्होंने कहा कि आज जो भी विकास हुआ है या दिख रहा है यह सब आपके सहयोग से ही हुआ है। सरकार सभी लोगों को खुशहाल देखना चाहती है आप सभी के खुशी से ही राज्य खुशहाल बनेगा। आज जिस योजना का शिलान्यास किया गया है उससे स्थानीय लोगों को ही लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार इस क्षेत्र का दौरा किया था इस दौरान आप लोगों ने इस योजना के बारे में मुझे बताया तथा अपनी समस्याएं भी बताई थी आपकी समस्याओं को दूर करना तथा आप तक सरकार द्वारा दी जा रही हर सुविधाओं को पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। बहुत ही कम समय में इस कार्य के लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया था तथा आपकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में विकास की बयार पूरे झारखंड में बह रही है। सरकार आप के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही कोई भी कार्य पूरा होता है । आपकी हर समस्याओं को त्वरित गति से समाधान के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं आपकी छोटी से छोटी समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है थोड़ा वक्त जरूर लगेगा लेकिन आप सभी को खुशहाल जीवन जीने का पूरा हक है और इसके लिए हम सभी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। 
इस अवसर पर दिनेष दत्ता 20 सूत्री उपाध्यक्ष, पंकज कुमार सहायक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, गौरी शंकर यादव 20 सूत्री के सदस्य, निवास मंडल, सुभाष दास, सहदेव मरांडी हथियापाथर पंचायत के मुखिया आदि गणमान्य उपस्थित थे।  


  

Sunday, 26 November 2017

दुमका 27 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 668

उप विकास आयुक्त शशिरंजन की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका के सभाकक्ष में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशिरंजन ने कहा कि भारत में संविधान दिवस 26 नवंबर को हर साल सरकारी तौर पर मनाया जाने वाला कार्यक्रम है जो संविधान के जनक डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद और सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। भारत के लोग अपना संविधान शुरू करने के बाद अपना इतिहास, स्वतंत्रता, स्वतंत्रता और शांति का जश्न मनाते है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1949 में 26 नवम्बर को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को स्वीकृत किया गया था जो 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार थे और उन्हें मजबूत और एकजुट भारत के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि जब भारत के संविधान को अपनाया गया था तब भारत के नागरिकों ने शांति, शिष्टता और प्रगति के साथ एक नए संवैधानिक, वैज्ञानिक, स्वराज्य और आधुनिक भारत में प्रवेश किया था। भारत का संविधान पूरी दुनिया में बहुत अनोखा है और संविधान सभा द्वारा पारित करने में लगभग 2 साल, 11 महीने और 17 दिन का समय ले लिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दुमका शशिरंजन, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दिलेश्वर महतो, निदेशक एनईपी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, परियोजना पदाधिकारी चंद्रशेखर पाण्डेय, सहित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला विकास शाखा, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला 20 सूत्री शाखा, जिला योजना कार्यालय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, आरईओ, एनआरईपी आदि विभागों के कर्मी उपस्थित थे।   

दुमका 26 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 667 
13 वीं राष्ट्रीय रेनबूकाता कराटे डू चैंपियनशिप 2017

  • काता श्रेणी में झारखंड की बालाओं ने बिखेरे जलवे
  • काता श्रेणी के बालक वर्ग में भी झारखंड के लड़कों ने कायम किया अपना दबदबा
  • कुमेते (फाइट) में बिहार के खिलाड़ियों ने भी दिखाया अपना दम
  • विभिन्न प्रदेशों के कुल 152 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर

दुमका के इंडोर स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय रेनबूकाता कराटे डू चैंपियनशिप 2017 का भव्यता के साथ समापन हो गया।
बालिकाओं के काता श्रेणी में 10 वर्ष से कम उम्र के लिए हुए प्रतियोगिता में झारखंड की दिव्या कुमारी, बिहार की रूपा कुमारी तथा झारखंड की बेला कुमारी ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में झारखंड की यशोदा कुमारी, नाजरीन खातून तथा खुशबू कुमारी ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया। 15 से 18 आयुवर्ग में 40 किलोग्राम भारवर्ग में झारखंड की सीता कुमारी, खुशबू कुमारी तथा शबनम खातुन ने क्रमशः स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक जीता 12 से 14 वर्ष तक के लिए हुए प्रतियोगिता में झारखंड की हेमंती कुमारी, रेखा कुमारी तथा नीलम कुमारी ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया ।18 वर्ष से ऊपर के लिए हुए इस प्रतियोगिता में झारखंड की बेला कुमारी, चमेली कुमारी तथा बिहार की प्रतिभा कुमारी ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया।
काता श्रेणी के बालक वर्ग में 10 साल से कम उम्र के लिए हुए प्रतियोगिता में बिहार के पिंटू कुमार, उत्तर प्रदेश के आदित्य तथा उड़ीसा के मोहसिन खान और राहुल कुमार ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया। 12 से 14 वर्ष तक के लिए हुए प्रतियोगिता में झारखंड के राजा बाबू, झारखंड के ही रवि लाल ने क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त किया जबकि उड़ीसा के अभिषेक कुमार तथा बिहार के शाहिद अफरीदी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लिए हुए प्रतियोगिता में झारखंड के प्रेमचंद कुमार, पश्चिम बंगाल के विशाल कुमार तथा बिहार के राकेश कुमार ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया ।18 साल से ऊपर के प्रतिभागियों के बीच हुए मुकाबले में बिहार के चंदन कुमार और हरियाणा के सागर कुमार ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया ।75 किलोग्राम भार वर्ग के लिए हुए मुकाबले में पश्चिम बंगाल के मिलन राय, झारखंड के प्रशांत कुमार तथा हरियाणा के गौरव कुमार ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया।
बालकों के कुमेते वर्ग में 20 से 25 किलोग्राम भार वर्ग के लिए हुए मुकाबले में झारखंड के कुणाल राहुल तथा पिंटू कुमार ने ग्राम स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त किया जबकि उत्तर प्रदेश के अक्षय कुमार सिंह तथा उड़ीसा के मोहसीन खान को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा ।25 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में बिहार के सोनू कुमार तथा उत्तर प्रदेश के रविशल मुर्मू ने क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त किया जबकि झारखंड के राहु किस्कू तथा संजीत कुमार साव को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। 31 से 35 किलोग्राम भारवर्ग में बिहार के अज्जा तथा हरियाणा के सिद्धार्थ को क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त हुआ जबकि बिहार के तुलसी ठाकुर तथा हरियाणा के प्रांजल चिल्लर को कांस्य पदक मिला। 36 से 40 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के सागर राहुल तथा झारखंड के राजा बाबू साहू को क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक मिला जबकि झारखंड के अभिषेक कुमार महतो तथा अब्दुल कलाम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा ।41 से 45 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के शाहबाज अली, बिहार के नीरज कुमार तथा हरियाणा के प्रेमसागर ने क्रमशः स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किया। 50 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में झारखंड के तोसिफ रजा तथा उड़ीसा के मोहम्मद फुरकान अंसारी को क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त हुआ जबकि झारखंड के ही तौसिफ रजा तथा बिहार के दिनेश कुमार राय को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 61से 65 किलोग्राम भारवर्ग में बिहार के राकेश कुमार तथा झारखंड के दिनेश कुमार को क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त हुआ जबकि झारखंड के गौरव कुमार और जनार्दन ठाकुर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बालिकाओं क कुमेतेे श्रेणी के मुकाबले में 21 से 25 किलोग्राम भारवर्ग में झारखंड की रूपा कुमारी तथा सायरा बानो ने क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त किया। 25 से 30 किलोग्राम भारवर्ग में झारखंड की हेमंती कुमारी तथा बसंती कुमारी ने क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त किया जबकि बिहार की संगीता कुमारी तथा झारखंड की समा परवीन को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। 31 से 35 किलोग्राम भारवर्ग में झारखंड की गायत्री कुमारी तथा बॉबी कुमारी को क्रमशः स्वर्ण तथा रजत पदक जबकि झारखंड की पायल कुमारी तथा बिहार की पम्मी कुमारी को कांस्य पदक मिला ।36 से 40 किलोग्राम भारवर्ग में झारखंड की संगीता और खुशबू कुमारी ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जबकि बिहार की निशू कुमारी और साइस्ता परवीन ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।
2 दिन तक चले इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 97 बालक एवं 55 बालिकाओं सहित कुल 152 खिलाड़ियों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम का उद्घोषण शिक्षक जीवानंद यादव तथा मंच समन्वयन शिक्षक मदन कुमार ने किया।
इस अवसर पर भी सी. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित,विश्व विद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह ,कलासंस्कृति  प्रभारी अंजुला मुर्मू ,महाविद्यालय निरीक्षक पी.पी.सिंह,
उमाशंकर चैबे,  विमल भूषण गुहा,वरुण कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर अपनी शुभकामनाएं दी ।अवसर पर मदन कुमार, जीवानंद यादव,मनोज कुमार घोष,प्रदीप्तो मुखर्जी, के.एन.सिंह, दिलीप तपस्वी, कुणाल झा,मृणाल झा,सहित विभिन्न राज्यों से आए खेलकूद संघ के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या मे खिलाड़ी उपस्थित थे ।
आयोजन को सफल बनाने में इंडियन रेनबूकान कराटे एसोसिएशन के निदेशक अरविंद कोटनाला, झारखंड रेनबूकान कराटे एसोसिएशन के सचिव नारायण महतो, उपाध्यक्ष विनोद सिंह दारा,मास्टर नरेन्द्र सिंह, जिला सचिव दुमका अजय कुमार, संगठन महामंत्री विनोद मुर्मू, कोषाध्यक्ष प्रमोद राउत, उप सचिव संजय सिंह, सदस्य क्रमशः किशन सिंह, संदीप कुमार जय,दीपक महतो,किशन कुमार सिंह, जय किशन सिंह, सुभाष स्वर्णकार, रवि फ्रांसिस मरांडी,राहुल कुमार राय,के साथ साथ रेफरी के रूप में झारखंड के धनंजय प्रसाद, मिथुन कुमार नायक, युगल किशोर महतो, जितेंद्र कुमार महतो, बंगाल के मिलन शुब्बा,उड़ीसा के अब्दुल मतीन अंसारी, बिहार के प्रशांत कुमार, छत्तीसगढ़ के संदीप पटेल, हरियाणा के राजू राठी, दिल्ली के गोविंद गोस्वामी, उत्तर प्रदेश के संतोष पटेल आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।



दुमका 26 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 666

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ दुमका के तत्वावधान में दो दिवसीय सेमिनार ‘‘महिला शिक्षिकाओं में शिक्षक संघ के प्रति जागरूकता एवं गुणात्मक शिक्षा में शिक्षक संघ की भूमिका’’ सूचना भवन दुमका के सभाकक्ष में आयोजित की गई। यह सेमिनार विश्व अध्यापक संघ ई आई ब्रुसेल्स एवं स्वीडिश रिसर्च फेडरेशन एवं अखिल भारतीय शिक्षक संघ नई दिल्ली के द्वारा प्रायोजित है। सेमिनार का उद्घाटन झारखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी के द्वारा किया गया। उन्होंने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक संगठन द्वारा राज्य के गुणात्मक शिक्षा के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की मैं प्रशंसा करती हूं। उन्होंने शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बने। शिक्षक समाज में पूजनीय हैं। पथ प्रदर्शक हैं। सेमिनार में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने विशिष्ट अतिथि को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं का निदान अविलंब करें। कार्यशाला का संचालन जिला प्रधान सचिव विश्वनाथ गोराई ने झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की एआईपीटीएफ एवं विश्व अध्यापक संघ ई आई की संबद्धता को सुपरिभाषित किया।
जिला शिक्षा अधीक्षक दुमका छठु विजय सिंह ने सेमिनार को संबोधित करते हुए बताया कि संगठन का गुणात्मक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका हो। सभी सदस्यों को कर्तव्य के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता है।
उद्घाटन सत्र के अंत में एआईपीटीएफ न्यू दिल्ली के मीडिया प्रभारी श्याम किशोर सिंह गांधी ने मंत्री महोदया को आश्वस्त किया कि इस संगठन के सभी सदस्य गुणात्मक शिक्षा के प्रति समर्पित होंगे। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रुप में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य महासचिव योगेंद्र तिवारी उपस्थित थे। सेमिनार में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित मनीषा धवन जो संघ के राज्य महिला चेयर पर्सन भी हैं ने सेमिनार के विषय वस्तु पर विस्तार से चर्चा किया।
कार्यषाला में निवास मंडल, प्रणवी मोहाली, भारती शर्मा, पुनम भगत, सुहागिनी मरांडी, मीना बजरीता टुडू, हरिदासी मिर्घा, केथरीन हेम्ब्रम, सहित काफी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं। 




दुमका 26 नवम्बर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 665 
माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड श्री रघुवर दास एवं विभागीय सचिव डिजास्टर मैनेजमेंट से वार्ता के बाद समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी वासुकिनाथधाम पहुंचकर लोगों से मुलाकात की तथा अगलगी में हुए नुकसान का जायजा लिया।
इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने घटना से प्रभावित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नुकसान के आकलन के पश्चात सप्ताह भर के अंदर छतिपूर्ति निश्चित रूप से किया जाएगा।
समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने अनुमंडल पदाधिकारी दुमका, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी एवं अंचलाधिकारी जरमुंडी को निर्देश दिया है कि 2 दिनों के अंदर आग से हुए नुकसान का सारा अभिलेख तैयार करते हुए विभाग को सूचित किया जाए। ताकि उन्हें उनका लाभ जल्द से जल्द मिल सके।





Saturday, 25 November 2017

दुमका 25 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 664 
समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी द्वारा इंडोर स्टेडियम दुमका में दो दिवसीय रेन बू कान कराटे चैंपियनशिप का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। झारखंड सरकार की समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय तेरहवीं राष्ट्रीय रेनबूकान कराटे डू चैंपियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अपने संबोधन में कहा कि बिना अस्त्र-शस्त्र के अपनी सुरक्षा किस प्रकार की जाए यह कराटे खेल के माध्यम से हम आसानी से सीख सकते हैं। कराटे खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उचित सामंजस्य बनाकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खेल कौशल को बढ़ावा देने हेतु कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड सरकार उनके खेल कौशल को बढ़ावा देने हेतु छात्रवृत्ति भी देती है। इसके अलावा मंत्री ने झारखंड सरकार द्वारा खेलकूद को बढ़ावा दिए जाने हेतु झारखंड सरकार द्वारा किए जा रहे अन्य प्रयासों का भी उल्लेख किया।
उप विकास आयुक्त शशिरंजन ने कहा कि दुमका में मार्शल आर्ट की विविध विधाओं का काफी क्रेज है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में दुमका जिला से कई खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे
जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने स्कूली बच्चों में खासकर बच्चियों में मार्शल आर्ट की तकनीकी जानकारी दिए जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने तमाम विद्यालय प्रधानों को इस हेतु अपने स्तर से दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में नगर परिषद की अध्यक्ष सह जिला रेनबूकान कराटे डू एसोसिएशन ऑफ दुमका की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने में मार्शल आर्ट की भूमिका की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में महिला एवं बालिकाओं के प्रति समाज में अपराधों की वृद्धि हुई है ।यदि बालिका एवं महिलाएं मार्शल आर्ट में दक्ष हो तो वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेनबो कान कराटे एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार कोटनाला ने मार्शल आर्ट के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1984 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने इस खेल को मान्यता दी थी। वर्ष 2014 में भारत सरकार ने कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया को मान्यता दी। जबकि वर्ष 2017 में इसे ओलंपिक खेल में शामिल कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में इस खेल को पहली बार शामिल किया जाएगा।
कार्यक्रम मैं बाल कलाकार रिषिका सिन्हा ने शानदार स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कराटे खिलाड़ियों द्वारा कराटे की शानदार प्रस्तुति दी गई। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे ने अपने संबोधन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन शिक्षक जीवानंद यादव तथा मंच व्यवस्था शिक्षक मदन कुमार ने किया।
इससे पूर्व दुमका के सर्किट हाउस से विभिन्न राज्यों से आए कराटे टीम के खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों द्वारा भारत को स्वच्छ बनाने हेतु भव्य रैली निकाली गई। यह रैली दुमका के सर्किट हाउस से विवेकानंद चैक, सिदो-कान्हू स्कूल, सिंधी चैक, नगर परिषद चैक होते हुए इंडोर स्टेडियम दुमका में आकर समाप्त हुई।
अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिवाकर महतो, प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, प्लस टू नेशनल स्कूल के प्राचार्य अनंत लाल खिरहर, करहलबिल उच्च विद्यालय के प्राचार्य अनिल तिवारी, शिशिर कुमार घोष, कैप्टेन दिलीप झा, ब्रजकिशोर झा, उमाशंकर चैबे, मनोज कुमार घोष, विमल भूषण गुहा, मदन कुमार, जीवानंद यादव, कुणाल झा, मृणाल झा,संदीप कुमार जय, संगीता सिन्हा, नीतू झा, मोनी कुमारी, गुड्डी कुमारी, पूजा कुमारी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका विभिन्न राज्यों से आए खेलकूद संघ के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या मे खिलाड़ी उपस्थित थे।


Friday, 24 November 2017

दुमका 24 नवंबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 663

खरीफ विपणन मौसम 2017-18 में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा हेतु उप विकास आयुक्त दुमका की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त दुमका शशि रंजन ने कहा कि खरीफ विपणन मौसम 2017-18 में प्रखंडवार उल्लेखित लैम्पस का चयन धान अधिप्राप्ति हेतु किया गया है तथा संकल्प के आलोक में प्रत्येक क्रय केंद्र पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक की नियुक्ति की गई है। 
उन्होंने कहा कि केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मचारी धान की गुणवत्ता मात्रा की जांच करेंगे तथा अभिलेख संधारण कराएंगे तथा प्रत्येक दिन धान खरीदारी का किसानवार एवं लैम्पस से धान उठाव की सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी को देंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशिरंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक रमेश प्रसाद गुप्ता, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम दुमका हरिहार सिंह आदि उपस्थित थे।


Thursday, 23 November 2017

दुमका 23 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 662 
रेन्बुकाॅन कराटे डू एसोसिएशन के अघ्यक्ष अमिता रक्षित के अघ्यक्षता में आवासीय कार्यालय हरणाकुण्डी दुमका में दिनांक 25 एवं 26 नवम्बर 2017 को आयोजित होने वाले 13वां आॅल इंडिया रेन्बुकाॅन कराटे डू एसोसिएशन की तैयारियों से संबंधित बैठक की गई। बैठक में 13वां आॅल इंडिया रेन्बुकाॅन कराटे डू एसोसिएशन की रूपरेखा पर गम्भीरता से चर्चा की गई। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, उड़ीसा, हरियाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश पंजाब, मणिपुर, जम्मू और कष्मीर, उत्तराखण्ड, तेलांगाना और महाराष्ट्र के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी शामिल रहेंगे। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन दुमका के इन्डोर स्टेडियम में सम्पन्न होगा।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी रहेंगे।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों द्वारा प्रातः 9 बजे नगर भ्रमण हेतु रैली निकाली जायेगी तथा स्वच्छता का संदेष दिया जायेगा।
बैठक में अमिता रक्षित, प्रमोद कुमार राउत, विनोद मुर्मू, रवि फ्रांसिस मरांडी, किषन सिंह, मिशन कुमार सिंह, सुभाष स्वर्णकार, दीपक महतो, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।   

दुमका 23 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 661
जरमुण्डी प्रखंड अन्तर्गत वासुकिनाथधाम बाजार में अगलगी की घटना का पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जायजा लिया गया। प्रथम द्रष्टया यह पता चला है कि सिलेन्डर फटने के कारण यह अगलगी की घटना हुई है। इस अगलगी में 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हुई है तथा तीन लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं। अंचल अधिकारी को यह निदेश दिया गया कि अगलगी की घटना से हुई क्षति का आंकलन का रिपोर्ट अविलम्ब प्रस्तुत करेंगे ताकि नियमानुसार जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके। वासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थाई अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा। नगर पंचायत वासुकिनाथ क्षेत्र को ‘‘नो-क्रैकर जोन’’ घोषित किया जायेगा ताकि भविष्य में किसी प्रकार की आग लगने की घटना को रोका जा सके। सभी दुकानदारों को यह निदेश दिया गया कि अपने अपने दुकानों में कमर्शियल सिलेन्डर का ही उपयोग करें। घरेलु सिलेन्डर का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। समय समय पर जिला प्रशासन के द्वारा इसकी नियमित जांच कराई जायेगी। 
सभी दुकानदारों को निदेश दिया गया कि अपने अपने दुकानों में अग्निशमन यंत्र लगायें। अग्निशमन विभाग के द्वारा इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी दुमका, अंचलअधिकारी जरमुण्डी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी आदि उपस्थित थे।  

Tuesday, 21 November 2017

दुमका 21 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 660 
स्वास्थ्य विभाग के परिवार नियोजन रथ (एनएसवी) को उप विकास आयुक्त के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसका उदेष्य पुरुष नसबंदी के संबंध में लोगों को जागरुक करना। उल्लेखनिय है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुरुष बंध्याकरण (नसबंदी) पखवाड़ा दिनांक 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रथम सप्ताह (21 से 28 नवम्बर) में परिवार नियोजन रथ(एनएसवी) एवं अन्य माध्यमों से लोगों के साथ जनसम्पर्क स्थापित कर परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दिया जायेगा। जिससे लोगों में पुरुष नसबंदी के प्रति जागरुकता फैले। दूसरा सप्ताह में (29 नवम्बर से 04 दिसम्बर) कैंप लगाकर इच्छुक व्यक्तियों का नसबंदी किया जायेगा। सदर अस्पताल तथा अन्य केन्द्रों में मुफ्त किया जायेगा तथा नसबंदी कराने वाले को 2000 रुपये का प्रोत्सहान राषि भी दिया जायेगा।






दुमका 21 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 659 
योजनओं के क्रियान्वयन में सबकी भागीदारी अहम हैं...
- शषिरंजन, उप विकास, आयुक्त
मसलिया प्रखंड के पंचायत धोबाहिरणबहाल के फुटबाॅल ग्राउंड में प्रषासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेंषन, राषन, जाॅबकार्ड आदि समस्याओं का आवेदन स्थानीय लोगों ने दिया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शषिरंजन ने कहा कि आपकी हर समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। पिछले कुछ दिनों पूर्व उपायुक्त मुकेष कुमार तसर की खेती को देखने आये थे और उस दिन आप सभी ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराय था जिसके फलस्वरुप आज आपके यहां प्रषासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन लोगों की समस्याओं को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा। समस्यायें हैं लेकिन जिला प्रषासन दिन रात आपकी समस्याओं को दूर करने के लिये प्रयत्नषील है। तेजी से हमलोग कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना में स्थानीय जनप्रतिनिधि का योगदान महत्वपूर्ण है। सरकार की योजना तभी सभी लोगों तक पहँुच सकती है जब स्थानीय जन प्रतिनिधि पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा घर-घर पेंषन, घर-घर राषन योजना चलायी जा रही है जिसके तहत जरुरतमंदों को पेंषन तथा राषन दिया जायेगा। इस योजना के तहत घर-घर जाकर जरुरतमंदों के आवेदन लिये जा रहे हैं तथा यह सुनिष्चित किया जा रहा है कि कोई भी योग्य लाभुक इस योजना से वंछित न रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना आपके सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिला प्रषासन द्वारा हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। वैसे लोग जिनके घर में अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है वे आवेदन दें उन्हें शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राषि दी जायेगी साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिनके घर में शौचालय का निर्माण हो चुका है वे शौचालय का उपयोग करें। उन्होंने शौचालय के उपयोग से होने वाले फायदे से लोगो को अवगत कराया। स्वच्छ भारत मिषन में योगदान दें।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना बैंक अकाउंट खुलवा लें। आधार आधरित बैंक खाता सबका होना आवष्यक है। सरकार की कोई भी योजना हो उसका लाभ उसे बैंक खाते में ही मिलेगा। अपने घर के सभी सदस्य का बैंक खाता खुलवायें। उन्होंने कहा कि हर ब्लाॅक में आधार पंजीकरण का स्थायी केन्द्र बनाया गया है आप कभी भी जाकर आधार पंजीकरण करा सकते हैं तथा सुधार करा सकते हैं। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कई किसान अपने खेतों में पूरे वर्ष में सिर्फ एक फसल की खेती करते हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम दो फसलों की रोपाई करें अगर किसी प्रकार की परेषानी होती है तो कृषि केन्द्र से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि आपके हर समस्याओं के समाधान के लिये निदान एकल सुविधा केन्द्र सह जन षिकायत कोषांग खोला गया है। अपनी समस्या को दर्ज करायें। आपकी हर समस्या दूर की जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरे मसलिया प्रखंड में इस वित्तीय वर्ष एवं आने वाले वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साढ़े तीन हजार आवास बनने हैं। 2022 तक सबका अपना घर होगा यह सरकार का लक्ष्य है। सबसे पहले बेघरों को घर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिचैलिये के चंगुल में न आयें। कोई न आपको घर दिला सकता है न कोई आपसे घर छीन सकता है। हर जरुरतमंद को आवास मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत सेवक एवं मुखिया यह प्रमाणित करेंगे के सूची में शामिल सभी लाभुकों का आवास का लाभ दे दिया गया।
उन्होंने कहा कि मनरेगा अन्तर्गत बहुत सारी योजनायें है। व्यक्तिगत तथा सामूहिक कार्य का लाभ ले सकते है। कार्य धीमी होने के कारण राषि समय पर नहीं मिल पाता है जिसके कारण हम लक्ष्य से पीछे रह जाते है अतः कार्य में तेजी लाने की आवष्यकता है।
प्रषासन आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाकर आवेदन लिये गये। कुल 1294 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें - बैंक षिविर का 57, समाज कल्याण षिविर का 19, षिक्षा षिविर का - 1, स्वास्थ्य भारत मिषन षिविर का - 41, प्रधानमंत्री आवास षिविर का - 500, मनरेगा षिविर का - 20, आधार षिविर का - 17, आपूर्ति षिविर का - 198 । प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उप विकास आयुक्त एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता के द्वारा गीता भंडारी एवं झूमा देवी को गैंस चूल्हा दिया गया।
प्रषासन आपके द्वार कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शषिरंजन, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता, अपर समाहर्ता इंदू गुप्ता, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, निदेषक आईटीडीए षिषीर कुमार सिन्हा तथा विभिन्न विभागो के पदाधिकारी एवं जिला बीस सूत्री के सदस्य तथा बड़ी तादाद में ग्रामीण आदि उपस्थित थे।













Sunday, 19 November 2017

दुमका 19 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 658 
संयुक्त स्तानक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 9 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक एक पाली में दुमका में आयोजित की गई। दुमका के 18 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई। कुल 7606 परीक्षार्थी ने आवेदन दिया था जिसमें 4726 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2880 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया गया।

दुमका 19 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 657 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश के बाद सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ने अपने-अपने प्रखण्ड में समृद्ध एवं सुखी सम्पन्न व्यक्तियों का नाम विलोपन का कार्य अभियान चलाकर शुरु किया है। दुमका प्रखंड में भी अभियान चलाया जा रहा है तथा सक्ष्म व्यक्तियों का नाम विलोपित किया गया है। जिन व्यक्तियों का नाम विलोपित किया गया है उनसे तथा सम्बन्ध विक्रेता (ज0वि0प्र0) से कारणमपृच्छा की गयी है कि आपने सुखी एवं समृद्ध रहते हुए गरीबों का आनाज का उठाव किया है जो एक अपराधिक कृत्य है एवं कार्ड बनने से लेकर अभीतक जितना आनाज उठाव किया है क्यों नहीं उतनी राशि वसूल की जाये एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आप पर प्राथमिकी दर्ज की जाये। दुमका में विलोपित किये गये नामों में से - आभा मिश्रा - खादिम शो रुम के मालिक, अशोक पंजियारा - मेडिकल हाॅल, सुप्रिया भुई - वकिल, रामानुज उपाध्याय - मजिस्ट्रेट की भतीजी, चमडी मल्लिक - एयर फोर्स के पेंशनर प्रमुख है।
आम जनों से यह अपील की जाती है कि अगर वे सुखी सम्पन्न एवं समृद्धशाली हैं और अगर PHH कार्ड एवं AAY है तो उसे विलोपित करते हुए सफेद कार्ड बनवा ले अन्यथा नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी।

Saturday, 18 November 2017

दुमका 18 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 656 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निदेश दिया कि गांव गांव जाकर जांच शिविर लगायें और यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुक को मिले। उन्होंने कहा कि शिकायतें मिल रही है कि आवेदन देने के बाद भी पेंशन, राशन इत्यादि का लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकारी इसे गम्भीरता से लें और त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली से उन सभी का नाम हटा दिया जाय जो सक्षम है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मी या पेंशनधारी अनाज ले रहा है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाय। 
जल्द खुलेगा सभी प्रखंडों में पंचमार्ट...
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निदेश दिया कि अपने अपने प्रखंडों में पंचमार्ट (पंचायत मार्ट) खोलें। इस पंचमार्ट का मुख्य उद्धेष्य यह है कि संबंधित प्रखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत बनने वाले आवास, शौचालय इत्यादि में प्रयोग होने वाले सामग्री की उपलब्धता तय दर पर लाभुकों को उपलब्ध होगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सामग्रियों की कोई कमी ना हो हर समय सामग्रियों उपलब्धता रहे। इस हेतु उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि गांव के युवाओं से सम्पर्क स्थापित कर इच्छुक व्यक्तियों का चयन करें। दुमका जिला के प्रत्येक प्रखंड में पांच पंचमार्ट स्थापित किया जायेगा। इस तरह कुल 50 पंचमार्ट पूरे जिले में बनाया जायेगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि प्रखंड में चल रहे सरकारी योजनाओं का रिसोर्स मैपिंग करें और यह प्रतिवेदन तैयार करें कि किस योजनान्तर्गत कितना काम पूर्ण हो गया है तथा कितना बाकी है। अधुरे कार्य को पूर्ण करने में किस सामग्री की कितनी आवश्यकता है। आवश्यकता पड़ने पर बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु स्थानीय लोगों का चयन किया जाय। पंचमार्ट के द्वारा सप्लायर्स से सामग्री के दरों को बातचित कर निर्धारित किया जायेगा। इससे मार्केट से सस्ते दर पर लाभुकों को सामग्री उपलब्ध हो सकेगा।
निचले स्तर पर कार्य कर रहे टीम को मजबूत (एक्टीवेट) करें...
उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर कार्य संतोषप्रद नहीं है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निदेश दिया कि अपने कर्मचारी को क्षेत्र भ्रमण में भेजें तथा खुद भी प्रखंड मुख्यालय में रहें। काम नहीं करने वाले पंचायत सेवक, जनसेवक, बीपीओ को बर्खास्त करने का निदेश दिया। यह भी निदेश दिया कि नीचे के चैनल को मजबुत करें। नरेगा अन्तर्गत कार्य आवंटित करते समय यह ध्यान रखें कि काम एक ही पौकेट को ना दिया जाय बल्कि टोला वाईज स्कीम की मैपिंग करते हुए कार्य आवंटित किया जाय। 
पंचायतों में भी बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली... 
उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला के 206 पंचायतों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली अधिष्ठापित किया जायेगा।। इस प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करना सभी कर्मी के लिए अनिवार्य होगा। उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले कर्मी का वेतन/मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारी अगर क्षेेत्र भ्रमण के लिए जाते हैं तो उन्हें भी संबंधित क्षेत्र में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करना होगा। 
सभी कर्मी, पंचायत सेवकों का होगा ट्रांसफर, बदले जायेंगे बीपीओ...
बैठक में उन्होंने उप विकास आयुक्त को सभी बीपीओ को बदलने का निदेश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी को वैसे सभी कर्मियों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया जिनका परफोर्मेंस बहुत खराब है। सभी पंचायत सेवकों का ट्रांसफर करने का निदेष दिया। सभी कर्मचारियों का भी स्थानांतरण का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया।  
मंगलवार को लगेगा मसलिया में जनता दरबार...
उन्होंने कहा कि आगामी मंगलवार को मसलिया में जनता दरबार लगाया जायेगा। जिसमें कैम्प लगाकर चापाकल, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन प्रधान मंत्री आवास, बैंक में खाता खेलवाने, जन वितरण प्रणाली से राषन कार्ड, विद्युत आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका निपटारा किया जायेगा। उन्होंने निदेश दिया कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य लाभुक सरकारी योजनओं से वंचित ना रहे। 
उन्होंने कहा कि सभी योजनओं में तेजी लाने की आवश्यकता है तथा इनके क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतें ताकि लोगों में प्रशासन की विश्वसनीयता बढ़े। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए दिलेश्वर महतो, डायरेक्टर एनईपी विनय कुमार सिंकू, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विद्याभूषण जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।