Tuesday, 28 November 2017

दुमका 28 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 671
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने नए सिरे से सुसज्जित तथा सभी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस सम्मेलन कक्ष का विधिवत उद्धाटन किया। 
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन कक्ष में वूडेन वाल पैनलिंग के साथ-साथ नए रिमोट कन्ट्रोल एचडी प्रोजेक्टर अत्याधुनिक ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि का अधिष्ठापन कराया गया है, जिससे विभिन्न बैठकों/प्रशिक्षणों/निविदाओं को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सकता है।
इस दौरान दुमका के उपायुक्त मुकेश कुुमार द्वारा झारखण्ड एडमिनिसट्रेटिव आॅफिसर डैसबोर्ड (डीएम डैसबोर्ड) का भी उद्घाटन किया गया। यह डैसबोर्ड एनआईसी के द्वारा विकसित किया गया है। इस डैसबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही सभी ई-गोव परियोजनाओं की निगरानी एक ही प्लेटफाॅर्म से की जा सकती है। डीएम डैसबोर्ड के माध्यम से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएमजी दिशा झार सेवा, उज्जवला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वाहन आदि की माॅनिटरिंग एक ही प्लेटफाॅर्म पर की जा सकेगी। सीएम डैसबोर्ड के तर्ज पर डीएम डैसबोर्ड बनाया गया है। जिसके तहत माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड राज्य के किसी भी जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा आॅनलाईन ले सकते हैं। सारी चीजें एक ही जगह पर आॅनलाईन हो जाने से विकास कार्यों में तेजी आयेगी। सरकार की योजनायें जल्द से जल्द लाभुक तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा।  
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन  परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिशिर कुमार, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रविरंजन तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।     


No comments:

Post a Comment