दुमका 03 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 620
■कल से आरम्भ होगी कबड्डी में श्रेष्ठता की जंग■04 नवम्बर को पूर्वाहन 11ः00 बजे मंत्री लोईस मरांडी करेंगी उद्घाटन
■भव्य होगा उद्धाटन समारोह
■राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 62 टीमों के भाग लेने की संभावना
■देर रात्रि तक अधिकांश टीमें पहुंचेंगी दुमका
■बादशाहत कायम करने के लिए विभिन्न टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद
29वें राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक 15 राज्यों की 32 टीमें दुमका पहुंच चुकी हैं। त्रिपुरा, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, बिहार, विदर्भ, मध्यप्रदेष, आंध्रप्रदेष, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेष की टीमें दुमका पहुंच चुकी है। देर रात्रि तक अधिकांश टीमों के दुमका पहुंच जाने की संभावना है। 4 नवंबर को पूर्वाहन 11ः00 बजे स्थानीय विधायक सह कैबिनेट मंत्री डा लुईस मरांडी के कर कमलों द्वारा सिदो कान्हु आउटडोर स्टेडियम में भव्यता के साथ खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर पारम्परिक रिति रिवाज से अतिथियों का स्वागत किये जाने के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शानदार मार्च पास्ट भी प्रस्तुत किये जायेंगे।
इससे पूर्व प्रशिक्षु आई.ए.एस.विशाल सागर, दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार तथा जिला खेल कूद पदाधिकारी डा सुदेश कुमार ने 29 वें राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन के लिए निर्धारित स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक महिला छात्रावास में खिलाड़ियों के आवासन, बिजली, पानी, भोजन, सुरक्षा आदि के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव उमाशंकर चैबे ,राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, सचिव विपिन सिंह, कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन ,गोविंद प्रसाद ,जय प्रकाश झा जयंत, प्रेस प्रवक्ता मदन कुमार, अरविंद कुमार, निमाय कान्त झा ,नवल किशोर झा, सपन पत्रलेख, मुकेश कुमार आदि सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment