दुमका 08 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 631
जरमुण्डी प्रखंड के हथनंगा मध्य विद्यालय की छात्रा के तालाब में डूबने की घटना संज्ञान लेते हुए जिला प्रषासन ने अपर समाहर्ता के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है। दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने जांच टीम को शीघ्र रिर्पोट समर्पित करने का निदेष दिया है। बच्चों के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में शौचालय का प्रयोग नियमित रूप से नहीं किया जाता है तथा शौचालय में ताला लगे होने की भी बात सामने आई। इन बातों को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयषंकर झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, तथा उन्हें कारण पृच्छा की गई है कि क्यों ना उन्हें बर्खास्त कर दिया जाय, साथ ही विद्यालय के सभी षिक्षकों से पृच्छा की गई है। संबंधित संकूल सघन सेवी (सीआरपी) से भी पृच्छा की गई है कि क्यों नहीं उन्हें बर्खास्त किया जाय। विद्यालय प्रबंध समिति में 16 सदस्य होते हैं, जिनमें 12 अभिभावक, 2 षिक्षक, 1 सहायक षिक्षक, 1 विद्यार्थी तथा 1 जनप्रतिनिधि होते हैं। इनके द्वारा भी प्रतिवेदित नहीं किया गया कि शौचालय का प्रयोग नियमित रूप से नहीं होता है। इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है।
उपायुक्त ने जिला षिक्षा अधीक्षक को निदेष दिया कि बीईओ, बीआरपी एवं सीआरपी के टीम को लगाकर शौचालय के उपयोग के लिए सघन अभियान चलाया जाय साथ ही अभिभावकों से अपील की कि ऐसी षिकायत से निदान (एकल सुविधा केन्द्र सह जन षिकायत कोषांग) तथा संबंधित विभाग को अवगत करायें। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि उक्त विद्यालय के चाहरदिवारी बनाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाय।
No comments:
Post a Comment