दुमका 21 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 660
स्वास्थ्य विभाग के परिवार नियोजन रथ (एनएसवी) को उप विकास आयुक्त के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसका उदेष्य पुरुष नसबंदी के संबंध में लोगों को जागरुक करना। उल्लेखनिय है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुरुष बंध्याकरण (नसबंदी) पखवाड़ा दिनांक 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रथम सप्ताह (21 से 28 नवम्बर) में परिवार नियोजन रथ(एनएसवी) एवं अन्य माध्यमों से लोगों के साथ जनसम्पर्क स्थापित कर परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दिया जायेगा। जिससे लोगों में पुरुष नसबंदी के प्रति जागरुकता फैले। दूसरा सप्ताह में (29 नवम्बर से 04 दिसम्बर) कैंप लगाकर इच्छुक व्यक्तियों का नसबंदी किया जायेगा। सदर अस्पताल तथा अन्य केन्द्रों में मुफ्त किया जायेगा तथा नसबंदी कराने वाले को 2000 रुपये का प्रोत्सहान राषि भी दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment