Saturday 4 November 2017

दुमका 04 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 621 
’अपने प्रतिभा से देश और राज्य का नाम रौशन करें...’
’-डॉ लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री’
’इमानदारी पूर्वक खेलें सफलता मिलेगी...’
’- शशि रंजन, उप विकास आयुक्त दुमका’
बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन एवं खेलकूद संघ दुमका के सहयोग से आयोजित 29 वें राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ’दुमका अतिथियों के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखता । आप हमारे अतिथि हैं और अतिथि भगवान का रूप होता है । आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि दुमका के लिए यह दिन ऐतिहासिक दिन है सभी राज्यों के खिलाड़ियों का समागम दुमका में हुआ है । दुमका आज मिनी इंडिया से कम नहीं दिख रहा । उन्होंने कहा कि इस स्वर्णिम अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी खुद आना चाहते थे लेकिन अपनी व्यस्तता के कारण वे नहीं आ सके उन्होंने आप सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि अपने खेल के माध्यम से देश , राज्य और अपने परिवार का नाम रोशन करें ।’
’समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि खेल में अपार संभावनाएं हैं । ईमानदारीपूर्वक खेल को खेले निश्चित रुप से आप एक नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे ।’ ’उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल के तरफ लोगों का रुझान बढ़ता है लोगों में खेल के प्रति विश्वास पैदा होती है। झारखंड ने पूरे देश को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं। झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ।’ ’उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी प्रतिभा को दिखाएं और एक नए मुकाम तक पहुंचे । झारखंड सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं । यह सरकार के खेल के प्रति मानसिकता को दर्शाता है । माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा झारखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है ।’ ’यह विश्वविद्यालय खेल में आगे बढ़ने के लिए मदद करेगा।’ ’उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर खेल प्रेमियों के लिए बहुत सारे कार्य कर रहे हैं ताकि झारखंड के खेल प्रेमियों को एक नई ऊंचाई मिल सके । उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेले और दुमका से एक मिसाल बना कर जाएं ।’
’अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि दुमका के लिए आज का दिन बहुत ही खास दिन है जब दुमका देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का मेजबानी कर रहा है । उन्होंने कहा कि इमानदारी पूर्वक खेलें सफलता आपको जरुर मिलेगी ।’
’इस अवसर पर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव दिनेश पटेल ,राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने भी अपने संबोधन के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिये  शुभकामनाएं दी।’
’विभिन्न राज्यों की टीम ने मार्च पास्ट किया। आम्रपाली कलानिकेतन, कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय गोपीकांदर ,कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय दुमका की छात्राओं ने अपने  नृत्य की प्रस्तूति से लोगों का मनोरंजन किया।’
’इससे पूर्व सम्मानित अतिथियों का लोटा पानी से भव्य स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर तथा नारियल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।’
’कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन जीवानंद यादव ने किया ।’
’प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में   बालक वर्ग में  उड़ीसा ने झारखंड को  48- 37 तथा  बालिका वर्ग में  हिमाचल प्रदेश ने झारखंड को  61-17 के अंतर से हराया ।’
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित,प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ,जिला नजारत पदाधिकारी सुदेश कुमार, एन.ई.पी के निदेशक विनय कुमार सिंह ,कबड्डी फेडरेशन आँफ इंडिया के पूर्वी जोन प्रभारी कुमार विजय ,संयुक्त सचिव एस.एस.लक्कड़,रेफरी बोर्ड के महासचिव दिनेश पटेल ,टेक्निकल कमिटी के महासचिव जगदीश्वर यादव ,रेफरी बोर्ड के संयोजक विश्वास मोरे सहित आयोजन समिति के सचिव उमाशंकर चैबे सहित सम्मानित नागरिकगण एवम बड़ी तादाद में दर्शक उपस्थित थे ।










No comments:

Post a Comment