Saturday, 4 November 2017

दुमका 03 नवम्बर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 619 
स्वच्छ भारत मीषन (ग्रामीण) के तहत् 1 नवम्बर  से 15 नवम्बर 2017 तक जिला प्रषासन द्वारा खुले में शौचमुक्त सत्यापन पखवड़ा मनाया जा रहा है। दुमका के उप विकास आयुक्त शषिरंजन ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरुकता रथ को विदा किया।
यह रथ मषलिया, गोपिकांदर और काठीकंुड प्रखण्ड के लिए रवाना किया गया।
15 नवम्बर 2017 तक खुले में शौचमुक्त का सत्यापन किया जाना है। दुमका जिला के सभी पंचायत तक यह रथ पहुंचेगी। नुक्कड़ नाट्क तथा स्वच्छता रथ के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जायेगा। सभी पंचायतों में शौचालय निमार्ण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी दुमका के नेतृत्व में एक टीम गठित कर विभिन्न पंचायत में सत्यापन के लिए भेजा जायेगा। इस टीम में एनजीओ, काॅलेज के छात्र आदि होगें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दुमका शषिरंजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दुमका सैयद राषिद अख्तर, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल 1 सुधाकांत झा, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल 2 के के वर्मा आदि उपस्थित थें।



No comments:

Post a Comment