दुमका 29 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 675
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बासुकीनाथधाम में हुए घटना के संबंध में एक बैठक की। बैठक में बासुकीनाथधाम में फायर सर्विस स्टेशन गठन का निर्णय लिया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि बासुकीनाथधाम पर्यटन के दृष्टिकोण से झारखंड का एक मुख्य केंद्र है। श्रावणी मेला के साथ साथ भादो माह के दौरान बासुकीनाथधाम में प्रतिदिन हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचते हैं और कई बार श्रद्धालु रात्रि विश्राम भी करते हैं। साथ ही पूरे वर्ष बासुकीनाथधाम में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहता है। इस दौरान पूरे बासुकीनाथ धाम के साथ साथ मंदिर के आसपास की दुकानों में भोजन सामग्री तैयार करने हेतु आग का इस्तेमाल किया जाता है। भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए फायर सर्विस स्टेशन गठन करना अति आवश्यक है। बैठक में लिए गए निर्णय के उपरांत उपायुक्त मुकेश कुमार ने पत्र के माध्यम से गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव श्री एस के जी रहाटे से बासुकीनाथधाम में फायर सर्विस स्टेशन गठन की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है।
बैठक में अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सामान्य शाखा प्रभारी वीर प्रकाश प्रसाद अंचल अधिकारी जरमुंडी विकास कुमार त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment