Tuesday, 28 November 2017

दुमका 28 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 674

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में सरकार एवं पंचायत के द्वारा बालू खनिज का भण्डारण एवं संचालन हेतु डीएसआर (जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूतत्व, भूतत्वेत्ता, कार्यपालक अभियंता सिचाई प्रमंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका के प्रतिनिधि, के साथ-साथ सभी अंचल अधिकारी, को निदेश दिया कि अभियान चलाकर 2 दिनों के अन्दर छोटी-छोटी नदियों में बालू की मात्रा को चिन्हित कर प्रतिवेदन दें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बालू भण्डारण हेतु स्थल का चयन कर सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का 2 दिनों के अन्दर प्रतिवेदन उपलब्ध करायेगें। ताकि सरकार को ससमय प्रतिवेदन भेजा जा सके। जिसका संचालन पंचायत स्तर पर कराया जाना है एवं बड़ी नदियों से बालू का उठाव एवं विक्री झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम के द्वारा किये जाने हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजा जा सके।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन कार्य में संलिप्त व्यक्तियों, विस्फोटक आपूर्तिकर्ता तथा अवैध खनन स्थल की भूमि के रैयत एवं मालिकों के विरूद्ध असंज्ञेय धाराओं (नन बेलेबल) के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी एवं अवैध खनन तथा अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों को जप्त कर राजसात की कारवाई की जायेगी। जिले के वैध खनन पट्टाधारी एवं क्रसरधारी अपने-अपने क्षेत्र पर साईन बोर्ड लगायेगें। पट्टा क्षेत्र का सीमांकन कराकर सीमा स्तंभ एवं घेराबंदी करेगें, अन्यथा उनके विरूद्ध भी सख्त कारवाई की जायेगी।
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, दुमका, सहायक निदेशक भूतत्व, दुमका, भूतत्वेत्ता, दुमका, कार्यपालक अभियंता सिचाई प्रमंडल, दुमका, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment