दुमका 06 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 625
सांसद आदर्ष ग्राम योजना अन्तर्गत सांसद निषिकांत दुबे द्वारा जरमुण्डी के राजासिमरिया ग्राम को गोद लिया है। इसका सर्वे अंतिम चरण पर है। सांसद निषिकांत दुबे, उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ इस ग्राम का भ्रमण किया। सांसद निषिकांत दुबे ने कहा कि यहां के आधारभूत संरचनाओं का डीपीआर बनाकर जल्द सुधार किया जायेगा। सड़क के निर्माण एवं मरम्मती को प्राथमिकता दी जायेगी तथा सरकार के विभिन्न योजनाओं को इस क्षेत्र के लक्षित वर्ग तक पहुंचाना हमारा उद्देष्य है। उपायुक्त दुमका ने कहा कि अगामी 8 नवम्बर को कैम्प लगाकर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जायेगा तथा इस महीने के अंत मंे इसे ओडिएफ घोषित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त राजासिमरिया घाट का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जायेगा। इस हेतु उन्होंने पीएचईडी के इंजिनियर को पेयजल से संबंधित डिटेल रिर्पोट तैयार करने का निदेष दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, एसडीओ, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी, अंचल अधिकारी जरमुण्डी एवं पुलिस के अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment