दुमका 08 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 630
दुमका के होटल आदित्या रेसिडेंसी में वल्र्ड हेल्थ ओर्गानाईजेषन द्वारा कालाजार से संबंधित एक कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में उपस्थित जिकित्सक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि कालाजार दुमका के साथ-साथ पूरे झारखण्ड के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि दुमका का उपायुक्त होने के नाते मुझे हर हाल में दुमका से कालाजार नाम के धब्बे को हटाना है। उन्होंने कहा कि यह धब्बा आपके सहयोग के बिना नही हट सकता। आप सभी को पूरी ईमानदारी से कार्य करने की जरुरत है तभी दुमका से कालाजार को खत्म किया जा सकता है। आप सभी को अपनी जिम्मेवारी तय कर कार्य करना होगा। समय-समय पर लोागों को कालाजार से बचाने के लिए फाॅगिंग कराने की जरुरत है। सभी कमरों के साथ-साथ आस पास के क्षेत्र में फोगिंग कराना आवष्यक हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां इंडिया डिजीटल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ दुमका कालाजार से लड़ रहा है। हम सभी इस दौर में भी मलेरिया जैसी बीमारियों से लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि हमलोगों को यह लड़ाई आपके सहयोग से जीतनी है। दिसम्बर 2017 तक दुमका को कालाजार मुक्त दुमका बनाना हैं। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर खुद को बदलें, थोड़ा वक्त समाज के लिए भी दे। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य करें कि रात को सुकून की नींद आये। सषक्त राज्य सषक्त दुमका बनाने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शषिरंजन, ऐडिषनल डायरेक्टर नुपूर तथा बड़ी संख्या में डाॅक्टर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment