Monday 6 November 2017

दुमका 06 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 624 
झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2017 के उपलक्ष्य में जिलों में स्थापना दिवस पखवाड़ा समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में दुमका में माननीय प्रभारी मंत्री अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में 7 नवम्बर 2017 को जिला स्तरीय पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें माननीय प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में विभिन्न विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के लोकार्पण, षिलान्यास, परिसम्पत्तियों का वितरण आदि किये जायेंगे। 
जिला स्तरीय पखवाड़ा कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित बैठक दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे गरिमा एवं भव्यता के साथ किया जाय जिसके लिए विभागों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन दुमका के इन्डोर स्टेडियम में किया जायेगा। इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण उद्घाटन एवं षिलान्यास किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया जायेगा। सभी विभागों को इसकी सूची तैयार करने का निदेष दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के स्टाॅल्स लगाये जायेंगे। जिसमें कल्याण, पीएचईडी, पीडीएस, मत्स्य पालन, कृषि, स्वास्थ्य, आवास योजना, तसर उत्पादन, पषुपालन, यूआईडी, बैंकों के स्टाॅल अदि रहेंगे। परिसम्पत्तियों के वितरण में वन अधिकार पट्टा, फसल बीमा, पम्पसेट वितरण, मुख्यमंत्री गम्भीर उपचार योजना, चिकित्सा अनुदान, साॅयेल हेल्थ कार्ड, सिलाई मषीन, मछली पालन हेतु केज इत्यादि। योजनाओं के षिलान्यास एवं लोकार्पण अन्तर्गत सड़कों का षिलान्यास, प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 1100 घरों का गृह प्रवेष। मसलिया में दीदी कैफे का उद्घाटन। कोकून बैंक का उद्घाटन। 15 वाटर सप्लाई स्कीम का उद्घाटन। मसानजोर स्थित टूरिस्ट काॅम्पलेक्स का उद्घाटन तथा मसानजोर में बनने वाले विभिन्न प्रोजेक्टस का षिलान्यास इत्यादि। उपायुक्त ने कहा कि इस अवसर पर सभी विभाग अपनी भागिदारी सुनिष्चित करें।  
उपायुक्त ने कहा कि ‘‘घर घर राषन घर घर पेंषन’’ अभियान का शुभारंभ 7 नवम्बर 2017 से किया जायेगा। इसका उद्देष्य छुटे हुए योग्य लाभुक की पहचान कर उन्हें चिन्हित करना है, ताकि कोई योग्य लाभुक इससे वंचित ना रह जाय। इस सघन अभियान से छुटे हुए योग्य लाभुक को राषन मुहैया कराया जायेगा तथा पेंषन दिलाया जायेगा। 
बैठक में उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता तथा संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment