Wednesday 8 November 2017

दुमका 08 नवम्बर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 629 
  दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड समन्वयक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो में इस कार्य में षिथिलता न बरती जाए। कार्य में तेजी लायें ताकि लोगों का विष्वास सरकार के प्रति बना रहे। उन्होंने दिनांक 14 नवम्बर 2017 तक सभी प्रखंडों के आवास योजना का निर्माण यथा संभव पूर्ण कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। प्रखंडों का लक्ष्य निम्न प्रकार है:- दुमका - 840, गोपीकान्दर - 450,  जामा - 385,  जरमुण्डी - 460, काठीकुण्ड - 643,  मसलिया - 700, रामगढ़ - 550, रानेश्वर - 1150, सरैयाहाट - 400, शिकारीपाड़ा - 1284
उपायुक्त ने निदेष दिया कि प्रखंडों में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि दिनंाक 14.11.2017 तक सुनिष्चित की जाए अन्यथा कार्य में लापरवाही मानते हुए अनुषासनात्क कारवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने निदेश दिया गया कि दिनंाक 09.11.2017 से 11.11.2017 तक पूर्ण हो चुके सभी   प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों में रंग भरों अभियान के तहत आवासों का रंग रोगन का कार्य करना सुनिष्चित करें।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि जिस पंचायत के लक्ष्य 15 नवम्बर’ 2017 तक 50: से कम पाया जायेगा, उस पंचायत के पंचायत सचिव/जनसेवक को सेवामुक्त करने का अनुषंसा अधोहस्ताक्षरी को भेजना सुनिष्चित करेंगे।



No comments:

Post a Comment