Sunday 19 November 2017

दुमका 19 नवम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 657 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश के बाद सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ने अपने-अपने प्रखण्ड में समृद्ध एवं सुखी सम्पन्न व्यक्तियों का नाम विलोपन का कार्य अभियान चलाकर शुरु किया है। दुमका प्रखंड में भी अभियान चलाया जा रहा है तथा सक्ष्म व्यक्तियों का नाम विलोपित किया गया है। जिन व्यक्तियों का नाम विलोपित किया गया है उनसे तथा सम्बन्ध विक्रेता (ज0वि0प्र0) से कारणमपृच्छा की गयी है कि आपने सुखी एवं समृद्ध रहते हुए गरीबों का आनाज का उठाव किया है जो एक अपराधिक कृत्य है एवं कार्ड बनने से लेकर अभीतक जितना आनाज उठाव किया है क्यों नहीं उतनी राशि वसूल की जाये एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आप पर प्राथमिकी दर्ज की जाये। दुमका में विलोपित किये गये नामों में से - आभा मिश्रा - खादिम शो रुम के मालिक, अशोक पंजियारा - मेडिकल हाॅल, सुप्रिया भुई - वकिल, रामानुज उपाध्याय - मजिस्ट्रेट की भतीजी, चमडी मल्लिक - एयर फोर्स के पेंशनर प्रमुख है।
आम जनों से यह अपील की जाती है कि अगर वे सुखी सम्पन्न एवं समृद्धशाली हैं और अगर PHH कार्ड एवं AAY है तो उसे विलोपित करते हुए सफेद कार्ड बनवा ले अन्यथा नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment