Wednesday, 31 July 2019

दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1200

जिला समाहरणालय सभागार, दुमका में डीसी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में उद्योग विभाग में लंबित समस्यों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वश्री दुमका फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का लंबित मामला का संबंधित विभाग द्वारा निष्पादन किया गया। प्रदूषण विभाग से संबंधित मामले का निराकरण जिला स्तरीय कार्यालय द्वारा किया गया। सर्वश्री अविनाश एग्रो इंडस्ट्रीज, रानेश्वर का विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप विभागीय शर्तों को पूरा कर विद्युतीकरण का कार्य कराया गया। 
बैठक में प्रशिक्षुक आईएएस, अपर समाहर्ता एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।


दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1199

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी-सह-मेला चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में आज कुल 4261 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया गया।
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 476, मुख्य प्रसासनिक शिविर 550, सिंह द्वार 1146, आश्रय गृह (बासुकीनाथ बस स्टैंड) 534, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 131, दर्शनीया टीकर 208, कांवरिया कैम्प मोतीहारा 35, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 142, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 276, कांवरियां केम्प सुखजोरा 41, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 273, स्वास्थ्य शिविर सहारा 89,  स्वास्थ्य शिविर तालझारी 150, चल चिकित्सा वाहन 53, हंसडीहा कैंप 82, नौनीहाट प्रा0स्वा0केन्द्र 35, सुमेश्वरनाथ 40 ।
दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1198

श्रावणी मेला के दौरान जहाँ एक तरफ अलग अलग जगह से लोग आकर अपनी दुकानें लगाते हैं।वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी कई स्टॉल यथा बासुकी अगरबत्ती ,मयूराक्षी सिल्क लगाए गए हैं।जहाँ पहुँचकर श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु खरीददारी करते हैं।

इसी क्रम में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी (भा.प्र.से) ,उप विकास आयुक्त वरुण रंजन (भा.प्र.से) बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में लगे मयूराक्षी सिल्क के स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि स्टॉल में आने वाले लोगों को मयूराक्षी सिल्क के बारे में जानकारी दी जाय।लोगों को इसकी शुद्धता के बारे में बतायी जाय।


दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1197

झारखंड राज्य में दुमका जिला को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2018-19 के तहत सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरस्कार दिया गया है। इस योजना से जुड़े सभी बैंकों के सहयोग से दुमका जिला में 90% योग्य लाभुकों को इस योजना से जोड़ा गया है। इस योजना के तहत जिले के बेरोजगारों को 25 प्रतिशत से 30 प्रतिशत अनुदान पर बैंकों द्वारा ऋण देकर बेरोजगारों को रोजगार से सृजित किया गया है। 
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) केंद्र सरकार की स्वरोजगार योजना है। पीएमईजीपी के तहत उद्योग लगाने पर 25 लाख और सेवा क्षेत्र में निवेश करने पर 10 लाख रुपये ऋण मिलता है। 
सामान्य जाति के आवेदको के लिए लोन की रकम पर 15% सब्सिडी और आरक्षित जाति के आवेदकों को 25% तक सब्सिडी मिलती है।ग्रामीण इलाके में उद्योग लगाने पर सब्सिडी की यह रकम बढ़कर 25-35 फीसदी हो जाती है।

दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1196

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 15 वें दिन दर्शनार्थियों की कुल संख्या 1,26,879 रही। जिनमें समान्य दर्शनार्थियों की संख्या 91565 रही। जलार्पण कांउटर से 35314 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से  2176 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। गोलक से प्राप्त राशि 101760 रही, जलार्पण काउंटर से प्राप्त राशि 21415 रही, अन्य स्रोत से प्राप्त कुल राशि 18325 रही वही चांदी का द्रव्य 72 ग्राम प्राप्त हुआ, चांदी का सिक्का 10 ग्राम 8, 5 ग्राम 10 बिक्री हुआ।
दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1195

जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालु बड़ी तादाद में यहां विश्राम करते है। श्रद्धालु सड़क पर न सोयें इसके लिए जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा 5 बड़े-बड़े रौशनी युक्त पंडाल की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालु बड़ी तादाद में यहाँ विश्राम करते नजर आ रहे हैं।

निःशुल्क आवासन केंद्रों में विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस वर्ष की व्यवस्था लाजबाव है। इतनी सुविधा कभी नहीं देखी। इस साल जिला प्रशासन की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। मंदिर और पूरे मेला क्षेत्र की व्यवस्था में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नही हो रही है। हर साल की भांति इस साल बाबा वासुकिनाथ की व्यवस्था देखने लायक है। जिला प्रशासन हर व्यवस्था कर रखी है जो हम सभी कांवरियों के लिए होनी चाहिए। जिला प्रशासन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा इस वर्ष जो हमसब कांवरियों की निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की है यह काबीले तारीफ है। हमसब इन सब व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन को धन्यावाद देते हैं। 
दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1194

बिछड़ों को हम मिलाते हैं...

बिछड़ों को मिलाने का कार्य सूचना सहायता कर्मी द्वारा किया जा रहा। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु जब अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं तो सूचना सहायता कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहण बहुत ही शालीनता के साथ करते हैं। कई बार ऐसे भी श्रद्धालु अपने परिजनों को ढूंढते ढूंढते पहुँचते हैं जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते हैं । ऐसे परिस्थित में सर्वप्रथम सूचना सहायता कर्मी द्वारा श्रद्धालु को भोजन कराया जाता है। कई बार सूचना सहायता कर्मी द्वारा उनके घर तक छोड़ने का कार्य किया जाता है।

सूचना सहायता कर्मी द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं के परिजनों को ढूंढा जाता है। सभी सूचना सहायता शिविर में सूचना सहायता कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।जो ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं के परिजनों को ढूंढने का कार्य करते हैं।
दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1193

जलार्पण शुरु होने से पहले एवं श्रद्धालुओं के सोने के बाद भी स्वास्थ कर्मी अपने-अपने कर्तव्य पर मौजूद रहते हैं...

जलार्पण शुरु होने से पहले एवं श्रद्धालुओं के सोने के बाद भी स्वास्थ कर्मी अपने-अपने कर्तव्य पर मौजूद रहते हैं। श्रावणी मेला के 15 वें दिन जैसे ही जलार्पण प्रारंभ हुआ सभी स्वास्थ्य शिविर में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी अपने आने कर्तव्य पर दिखाई दे रहे थे। श्रावणी मेले के दौरान लगाये गये सभी स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य कर्मी श्रद्धालुओं की सेवा में दिखे। स्वास्थ्य शिविर में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क इलाज़ की व्यवस्था की गयी है और इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है।

दरअसल एक लंबी यात्रा कर श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुँचते हैं। बाबा के प्रति उनके भक्तों की इतनी सच्ची आस्था होती है कि उन्हें किसी भी कष्ट का एहसास तक नहीं होने देता लेकिन जैसे ही श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर निकलते हैं उनके पाँव शिथिल पड़ने लगते हैं और इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा मेंजुट जाता है।जब श्रद्धालु स्वस्थ हो जाते हैं तब उन्हें जाने दिया जाता है।

दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1192

श्रावणी मेला का 15 वां दिन भी फौजदारी बाबा के नाम रहा। पुरोहित पूजा के बाद 3.30 मिनट पर जलार्पण शुरु हुआ। कांवरियों ने वासुकिनाथधाम में बोल बम के नारों के साथ समां बांध दिया। बुधवार को भी वासुकिनाथ धाम में देर रात से ही श्रद्धालु शिवगंगा के चारो ओर दिखाई दे रहे थे। दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी (भा.प्र.से) पूरी विधि व्यवस्था पर अपनी नजर बनाये हुए थे। उपायुक्त के द्वारा लगातार महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया जा रहा था।जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी एवं अधिकारी सिंह द्वार तथा मेला क्षेत्र में उपस्थित दिखे।

श्रावणी मेला के 15 वें दिन कभी जोरदार बारिश तो कभी तपतपाती धूप भी श्रद्धालुओं को बाबा वासुकिनाथ तक पहुँचने से नहीं रोक सकी। रिमझिम फुवारों के बीच श्रद्धालु बाबा पर कतारबद्ध हो कर शांतिपूर्ण ढंग से जलार्पण कर रहे थे। सुरक्षा कर्मी प्रतिदिन की भांति आज भी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद थे। श्रद्धालु सही सलामत बाबा पर जलार्पण करें इस बात का पूरा ध्यान सुरक्षा कर्मी द्वारा रखा जा रहा था।

उप विकास आयुक्त सिंह द्वार पर उपस्थित थे...

दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन (भा.प्र.से) सिंह द्वार पर उपस्थित थे एवं पूरे मेला क्षेत्र में हो रही गतिविधि पर अपनी नज़र बनाये हुए थे।सीसीटीवी के माध्यम से वे हर प्रेशर पॉइंट पर नजर बनाए हुए थे। उप विकास आयुक्त द्वारा समय समय पर रुट लाइन।का निरीक्षण भी किया गया एवं अधिकारियों को निदेशित भी किया गया।उन्होंने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेश दिया कि एक जगह पर श्रद्धालु एकत्रित नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।सभी आपस मे समन्वय बनाकर कर करें।अगर मेला क्षेत्र में कोई भी कमी दिख रही हो तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दें। 
दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1191

जिला समाहरणालय सभागार, दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मुख्यमंत्री जन संवाद में लंबित मामले को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री में लंबित मामले का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या का निष्पादन अगर सही समय पर हो तो लोगों का विश्वास जिला प्रशासन पर बना रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत लोगों की हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। लोगों को भी मुख्यमंत्री जन संवाद के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंचाने में असमर्थ हैं। वैसे लोगों को मुख्यमंत्री जन संवाद के बारे में जागरूक करें ताकि सभी लोग घर बैठे 181 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री जन संवाद में दर्ज करा सकें। और जिला प्रशासन समस्याओं का निष्पादन कर सकें। इस अवसर पर प्रशिक्षुक आईएएस, अपर समाहर्ता एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।



दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1190

श्रावणी मेला 2019 में सफाई को प्राथमिकता दी जा रही है। उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर पूरे मेला क्षेत्र में समय-समय पर सफाई किया जा रहा है।



दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1189

दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सिंहद्वार पर सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वह समय-समय पर भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें।

दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1188

राजकीय श्रावणी मेला के 15 वें दिन शिव के भेष  में नजर आए श्रद्धालु। बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण करने आए हुए श्रद्धालु में से शिव के भेष में आए श्रद्धालु आकर्षण के केंद्र बने।

दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1187

श्रावणी मेला के दौरान जलार्पण करने के बाद श्रद्धालुओं की कई बार काफी बिगड़ जाती है।इसे ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर बनाये गए हैं।श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य शिविर पहुँचाने का कार्य प्रतिनियुक्त एनडीआरएफ की टीम द्वारा किया जाता है।श्रद्धालु स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर जाते हैं
दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1186

श्रावणी मेला के दौरान हर दिन की भांति सिंह द्वार पर उपस्थित थे वरीय अधिकरी।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा था।श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सुगमतापूर्वक जलार्पण कर रहे थे।
दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1185

आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल विमल जी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2019 की तैयारियों से संबंधित बैठक आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल के सभा कक्ष में आयोजित की गई। 
उन्होंने कहा कि माननीया राज्यपाल, झारखण्ड राजकीय समारोह की मुख्य अतिथि रहेंगी। उसी अनुरूप समारोह गरिमामय, भव्य एवं आकर्षक होना चाहिये। आयुक्त ने कहा कि समारोह स्थल पर भव्य पंडाल और बैरिकेटिंग का कार्य 13 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए। मंच पर बैठने की व्यवस्था में प्रोटोकाॅल का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं सिविल अधिकारी सेरेमोनियल ड्रेस में हों। समारोह में आए विशिष्ट अतिथियों के लिए जगह निर्धारित हो तथा उन्हें ससम्मान उनकी निर्धारित स्थान पर बैठाया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया है कि नगर की साफ-सफाई एवं साज सजावट पूरी प्राथमिकता के साथ की जाए। शहर के सभी चैक चैराहों पर लगे महापुरूषों की प्रतिमा की अंतिम साफ सफाई 14 अगस्त को हो तथा 15 अगस्त को सूर्योदय के साथ सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण सुनिश्चित किया जाए।
राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था ठीक ढंग से होना चाहिये। बदले हुए यातायात व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से करें ताकि समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके तथा किसी प्रकार की भीड़ या जाम ना लगे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भव्य होना चाहिये। 
आयुक्त ने निदेश दिया कि रिहर्सल तथा परेड के दौरान पानी तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान निर्वाध विद्युत व्यवस्था बहाल की जाय।  
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेषक प्रभात फेरी तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को समारोह स्थल तक लाने की व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों के परिवारों को समारोह में सम्मिलित होने के लिए सम्मान पूर्वक निमंत्रण दिया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त दुमका, अपर समाहर्त्ता


दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1184

दुमका के पुलिस अधिक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान दुमका जिला के बॉर्डर तक ही दूसरे जिलों के ऑटो आ सकते हैं। दूसरे जिले के ऑटो का प्रवेश मेला के दौरान दुमका जिले में प्रतिबंधित रहेगा।दुमका जिले के सीमा से अंदर आने जिले की ऑटो वहाँ पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1183

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा मेला क्षेत्र में अगर किसी भी दुकानदार से दुकान लगाने हेतु कोई भी व्यक्ति राशि की उगाही करता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें या मंदिर कार्यालय पहुँच कर वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दें।उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिसम्मत करवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व ही सूचित कर दिया गया है कि मेला क्षेत्र में दुकान लगाने के लिए दुकानदार से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1182

अब तक 41,664 श्रद्धालु ले चुके हैं निःशुल्क सुविधा का लाभ...

श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं।स्वास्थ्य शिविर में 24×7 स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित होकर श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के।अनुसार अब तक विभिन्न स्वास्थ्य शिविर में 41664 श्रद्धालुओं ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया है। श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में वातानुकूलित अस्थायी अस्पताल बनाये गए हैं।साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थालों पर स्वास्थ्य शिविर बनाया गया है।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1181

सूचना सहायता शिविर में अब तक लगभग 65,709 श्रद्धालु कर चुके हैं विश्राम...


श्रद्धालुओं को बेहतर आवासन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में पांच निःशुल्क आवासन केंद्र बनाए गए हैं। सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाये गए निःशुल्क आवासन केंद्रों को पूरी तरह से हवादार एवं रौशनी युक्त बनाया गया है जहाँ बड़ी संख्या में लोग विश्राम कर रहे हैं। अब तक लगभग 65,709  श्रद्धालुओं ने इन आवासन केंद्रों में विश्राम किया है।

निःशुल्क आवासन केंद्रों पर साफ सफाई के लिए व्यापक व्यवस्थायें की गयी है। सफाई कर्मी निरंतर आवासन केंद्र की साफ सफाई करते रहते हैं। उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा ने कहा कि सभी सूचना सहायता कर्मी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय। साफ सफाई आवासन केंद्रों पर रहे इसे सुनिश्चित करें।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1180

बिछड़ों को हम मिलाते हैं...

2,03,208 श्रद्धालुओं को अब तक उनके परिजनों से मिलाया गया...

इस वर्ष श्रावणी मेला में कल तक लगभग 2,03,208 लोगों बिछड़े हुए लोगों को आपने परिजनों से मिलाया गया।

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथ में आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा वासुकिनाथ पर जलार्पण करने देश के अलग-अलग राज्यों से आते है। श्रद्धालु जलार्पण करने के बाद वापस अपने घर को लौट जाते है पर उनमें से कुछ श्रद्धालु बिछड़ कर अपने घर को नहीं लौट पाते। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए सावन मेला में खोया पाया के बदले जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा 2006 से बिछड़ों को हम मिलाते हैं अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1179

12,98,284 श्रद्धालुओं ने अब तक किया जलार्पण...

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि 17 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक अब तक कुल 12,98,284 श्रद्धालुओं ने बाबा फ़ौज़दारी नाथ पर जलार्पण किया है। इसमें लगभग ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर के माध्यम से जलार्पण किया है।वही लगभग 30 हज़ार श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम कूपन कटाकर पूजा अर्चना की है।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1178

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने बासुकीनाथ स्थित प्रशासनिक भवन में प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक शीघ्र दर्शनम से कुल 29636 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है। जिससे मंदिर न्यास समिति को 93 लाख 71 हज़ार 700 रुपये प्राप्त हुए हैं। वहीं सभी मदों से कुल 1 करोड़ 28 लाख 69 हज़ार 11 रुपये अब तक प्राप्त हुए हैं।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1177

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी-सह-मेला चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में आज कुल 5268 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया गया।
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 602, मुख्य प्रसासनिक शिविर 850, सिंह द्वार 1521, आश्रय गृह (बासुकीनाथ बस स्टैंड) 495, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 110, दर्शनीया टीकर 196, कांवरिया कैम्प मोतीहारा 49, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 145, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 413, कांवरियां केम्प सुखजोरा 46, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 341, स्वास्थ्य शिविर सहारा 117,  स्वास्थ्य शिविर तालझारी 152 चल चिकित्सा वाहन 51, हंसडीहा कैंप 105, नौनीहाट प्रा0स्वा0केन्द्र 46, सुमेश्वरनाथ 29 ।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1176

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 14 वें दिन दर्शनार्थियों की कुल संख्या 1,53, 632 रही। जिनमें समान्य दर्शनार्थियों की संख्या 132,057 रही। जलार्पण कांउटर से 21575 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से  1603 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। गोलक से प्राप्त राशि 78570 रही, जलार्पण काउंटर से प्राप्त राशि 22715 रही, अन्य स्रोत से प्राप्त कुल राशि 10096 रही वही चांदी का द्रव्य 46 ग्राम प्राप्त हुआ, चांदी का सिक्का 10 ग्राम 2, 5 ग्राम 5 बिक्री हुआ।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1175
उपायुक्त, दुमका तथा पुलिस अधीक्षक, दुमका के निदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में तालझारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस, ओटो, मैजिक की छत पर सवारी की सघन जांच की गई। जिसमें एक बस तथा 7 ओटो रिक्शा के चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया। उक्त अभियान में कूल 163 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 22 वाहनों का चालान कर 11800/- रूपये जुर्माना लगाया गया। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि इस तरह का अभियान जिला के विभिन्न क्षेत्र में चलाया जाएगा। लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा सवारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओवरलोडिंग पर रोक लगाना अतआवश्यक है। जांच में जिला परिवहन कार्यालय के लिपिक एवं अन्य उपस्थित थे।


दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1174

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रावधानों के बारे में बताते हुए डीसी दुमका राजेश्वरी बी ने जनता दरबार की शुरुआत की। आज उपायुक्त दुमका के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जनता दरबार मे आये लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जरमुंडी प्रखंड से आई नूतन देवी की फरियाद सुनी और उसके निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। दरसल नूतन देवी का पति उन्हें छोड़ चुका है। कोर्ट के आदेशानुसार उनके पति द्वारा उन्हें भरण पोषण के लिए पर्याप्त राशि नहीं दिया जा रहा है। अब उपायुक्त के हस्तक्षेप से उन्हें ये सहयोग मिलेगा।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। जनता दरबार में राशन कार्ड, जमीन मापी से संबंधित, पेंशन से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी शिकायत के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। उन्होंने मुख्यतः छात्रवृत्ति से संबंधित मामले पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने तुरंत जिला कल्याण पदाधिकारी को बुलाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया। 
उन्होंने लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधिसम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। सरकार आपके लिए योजना बनाती है एवं योजना का लाभ लेना। आपका हक है। उन्होंने कहा कि सारी योजना पारदर्शी तरीके से लागू हो ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी भी तरह की समस्या हो तो लिखित रूप में सूचित करें।


दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1173

दुमका जिला में अवैध रूप परिचालित ऑटो तथा मैजिक वाहनों पर जिला प्रशासन की ओर से पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। श्रावणी महोत्सव में काफी संख्या में श्रद्धालु बसुकिनाथ धाम पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए जिले में अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जगह जगह पर फ्लैक्स बैनर लगाया जा रहा है। 
जाम से निजात दिलाने के लिए अवैध रूप से चल रहे ऑटो पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। दुमका क्षेत्र के सभी रूटों पर यातायात के नियमों पर खरा उतरने वाले ऑटो ही चलाये जा रहे है। जिला में सिर्फ वैध ऑटो चलने से आम वाहन चालकों को भी काफी राहत मिलेगी। जिला प्रशासन कि ओर से सभी ऑटो चालकों को नियमों के बारे में बता दिया गया है।
अवैध ऑटो के परिचालन को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी रूटों में प्रतिनुक्त पुलिस कर्मियों को भी इस बारे में अवगत कर दिया गया है। जिला में अवैध ऑटो मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बासुकिनाथधाम से जुड़ने वाले कांवरिया मार्गों यथा दुमका से देवघर, नोनीहाट से बसुकिनाथ धाम, दुमका से हंसडीहा तथा बसुकिनाथ से नोनीहाट पथ पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऑटो रिक्शा तथा मैजिक वाहन का परिचालन तत्काल प्रभाव से पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है।
दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1172

★ उप विकास आयुक्त ने श्रद्धालुओं से की बात ...पूछा कोई तकलीफ तो नहीं हुई ...

★ उप विकास आयुक्त वरुण रंजन लगातार रुट लाइन का कर रहे हैं निरीक्षण...

★ श्रावणी मेला के 14 वें दिन बासुकीनाथ में आज उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब...

★ जगह जगह पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों सुरक्षा बल के जवानों को उप विकास आयुक्त दे रहे हैं निदेश...

★ श्रद्धालु लगतार अर्घा सिस्टम के माध्यम से कर रहे हैं जलार्पण...

★ सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने अपने कर्तव्यस्थल स्थल पर उपस्थित...

★ स्वास्थ्य विभाग की भी टीम हर स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित...

★ ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लगातार श्रद्धालुओं को दी जा रही है महत्वपूर्ण जानकारी...


दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1171

सावन की 14 वें दिन या यूं कहें तो सावन के दूसरी मंगलवारी को श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में उपस्थित थी।श्रद्धालु देर रात्रि से ही शिवगंगा तट पर दिखाई दे रहे थे। जलार्पण करने से पूर्व श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान करते हैं। इस दौरान किसी प्रकार की कोई कठनाई श्रद्धालुओं को नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए मोटराइज्ड बोट के साथ एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में घूम रही थी।

वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का भी ख्याल एनडीआरएफ की टीम द्वारा रखा जा रहा था। कुल 50 बचाव दल के साथ एनडीआरएफ की टीम पूरे मेला क्षेत्र में उपस्थित है। जो श्रद्धालुओं पर नज़र रख रही है। प्रत्येक दिन हज़ारों हज़ार की संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुँचते हैं।श्रद्धालु पूरे आस्था के साथ बाबा पर जलार्पण कर अपने घर को लौट जाते हैं इसमें एनडीआरएफ की टीम की भी भूमिका महत्वपूर्ण है।


दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1170

श्रावणी मेला के 14 वें दिन सुबह से ही उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी,पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश,उप विकास आयुक्त वरुण रंजन रुट लाइन में उपस्थित थे। श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए उन्होंने सभी प्रेशर पॉइंट का उन्होंने निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिए।उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालु कतारबद्ध होने के लिए दौड़ें नहीं इसे सुनिश्चित की जाय।कतारबद्ध होकर ही श्रद्धालु मंदिर की ओर जाएं इसका ध्यान रखा जाय।किसी भी स्थान पर अगर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की आवश्यकता हो तो तुरंत इसकी सूचना दें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठनाई नहीं हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सोमवार तथा मंगलवार को बासुकीनाथ बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुँचते हैं।इस दौरान आप पूरे तत्पर रहें एवं अपने कर्तव्यस्थल पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि बचे दिनों में और भी बेहतर कार्य करने की जरूरत है ताकि श्रद्धालुओं के बीच एक अच्छा संदेश जाय।

उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से अब तक जिला प्रशासन लाखों श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में सफल रहा है। अपनी ऊर्जा बनाये रखें। श्रद्धालुओं को जलार्पण काउंटर के बारे में जानकारी दी जाय। कई बार श्रद्धालु जलार्पण काउंटर से जलार्पण करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है।


दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1169


दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने सिंह द्वार के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेला क्षेत्र पर अपनी नजर बनाये हुए...


अर्घा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु सुगमता पूर्वक बाबा फौजदारी पर कर रहे जलार्पण..

बल बम के नारो से गुंजायमान बाबा फौजदारी का दरबार...


दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1168


दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने सिंह द्वार पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों से मंदिर एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हुए...


अर्घा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु सुगमता पूर्वक लगातार बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करते हुए।..
सिंह द्वार पर उपस्थित चिकित्सा कर्मी श्रद्धालुओं को सेवा करते...



दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1167


दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक वाई ए एस रमेश एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी ने क्यू कम्पलेक्स ओपी के पास से लगातार कतार में लगे श्रद्धालुओं पर नजर बनाये हुए।...


अर्घा सिस्टम से श्रद्धालु कर रहे हैं जलार्पण..
बाबा पर लगातार जलार्पण हो रही...


दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1166

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन पूरे मेला की विधि व्यवस्था पर बनाये हुए हैं नज़र...

बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा पर करेंगे जलार्पण...

केसरिया रंग से पटा बासुकीनाथ धाम...

शिवगंगा के चारों ओर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उपस्थित...


दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1165


दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी , पुलिस अधीक्षक दुमका वाई ए एस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन रुट लाइन का कर रहे हैं निरीक्षण

हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा है बासुकीनाथ धाम...


दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1164

दूसरी सोमवारी को एसपी मंदिर प्रांगण में थे उपस्थित...

पुलिस अधीक्षक प्रशासनिक भवन से बनाये हुए थे नज़र...

सावन की दूसरी सोमवारी को जहाँ एक तरफ सुरक्षा बल के जवान श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करा रहे थे वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश मंदिर के प्रशासनिक भवन से विधि व्यवस्था पर नज़र बनाये हुए थे। सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु जलार्पण के लिए कतारबद्ध थे।वहीं सुरक्षा बल के जवान जगह जगह पर अपने कर्तव्य पर उपस्थित थे।
समय समय पुलिस अधीक्षक वॉकी टॉकी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।पूरे मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु 10 टीओपी बनाये गए हैं।जो श्रद्धालुओं हर गतिविधि पर नज़र बनाये रखते हैं।
दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1163

संथाल परगना प्रमण्डल के आयुक्त श्री विमल ने दूसरी सोमवारी को बासुकिनाथ धाम पहुंकर मेले का विधि व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की गयी विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए जो भी व्यवस्थायें की गयी है उनकी जानकारी उन्हें उपलब्ध करायी जाय ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को व्यवस्थाओं का लाभ मिले।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से व्यवस्थायें की गयी हैं निश्चित रूप से श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जाएंगे।सभी अधिकारी बचे दिनों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें।
दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1162

उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से की बात... कहा जलार्पण करने में नहीं होगी कोई परेशानी...
आपकी आस्था और आपके कष्टप्रद यात्रा का एहसास जिला प्रशासन को है...

-श्रीमती राजेश्वरी बी,उपायुक्त, दुमका

उप विकास आयुक्त ने कहा सभी प्रतिनियुक्त अधिकरी अलर्ट मोड में रहें...

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने रुट लाइन के निरीक्षण के दौरान कतारबद्ध श्रद्धालुओं से बात चीत की।उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि आपको जलार्पण करने में।किसी प्रकार की कोई कठनाई नही होगी।आपकी हर सुविधा का ख्याल रखा गया है।उन्होंने श्रद्धालुओ से कहा कि आपकी आस्था और आपके कष्टप्रद यात्रा का एहसास जिला प्रशासन को है। आपके हर सुख सुविधा का ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है।

इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की विपरीत।स्थिति दिखाई दे तुरंत इसकी सूचना दें। लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारी दी जाय।उन्होंने कहा कि सीसीटीवी से पूरे मेला क्षेत्र पर नज़र रखी जाए।किसी प्रकार की घुसपैठ नहीं हो इसका ख्याल रखा जाय। श्रद्धालुओं को जलार्पण काउंटर से भी जलार्पण कर सकते हैं इसकी जानकारी श्रद्धालुओं को दी जाय।
दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1161

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी-सह-मेला चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में आज कुल 4683 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया गया।
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 430, मुख्य प्रसासनिक शिविर 805, सिंह द्वार 1300, आश्रय गृह (बासुकीनाथ बस स्टैंड) 441, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 120, दर्शनीया टीकर 205, कांवरिया कैम्प मोतीहारा 57, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 141, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 309, कांवरियां केम्प सुखजोरा 104, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 317, स्वास्थ्य शिविर सहारा 78,  स्वास्थ्य शिविर तालझारी 121, चल चिकित्सा वाहन 62, हंसडीहा कैंप 96, नौनीहाट प्रा0स्वा0केन्द्र 45, सुमेश्वरनाथ 52 ।
दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1160

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 13 वें दर्शनार्थियों की कुल संख्या 1,52,783 रही। जिनमें समान्य दर्शनार्थियों की संख्या 101671 रही। जलार्पण कांउटर से 51,112 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शिघ्र दर्शनम से 1424 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। डाक बम श्रद्धालुओं की संख्या 1258 रही।

Monday, 29 July 2019

दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1159

बासुकीनाथ धाम में कोल् इंडिया लिमिटेड,लायंस क्लब इंटरनेशनल,एवं टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड दुवारा प्रदत्त वाटर एटीएम का उद्धघाटन मनोज अग्रवाल एवं मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसका रख रखाव लायंस क्लब ऑफ दुमका दुवारा किया जायेगा।बासुकीनाथ धाम श्रावणी मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए इसका अधिष्ठापन किया गया है। क्लब दुवारा शुद्ध फ़िल्टर पानी एक रुपया प्रति लीटर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जायेगा।
लायंस क्लब ऑफ दुमका स.प ने नगर पंचायत बासुकीनाथ को वाटर एटीएम हेतु जगह उपलब्ध कराने एवं अपना सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।
उदघाटन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच पानी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी , राहुल कुमार कार्यपालक पदाधिकारी,एवं बड़ी संख्या में सम्मानित लोग उपस्थित थे।


दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1158

सावन के दूसरी सोमवारी को बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालु...

उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त देर रात्रि से ही मंदिर में थे उपस्थित...

रुट लाइन का भ्रमण के विधि व्यवस्था का ले रहे थे जायजा...

सावन की दूसरी सोमवारी को देर रात्रि से ही श्रद्धालु शिवगंगा की ओर बढ़ रहे थे,एवं स्नान कर कतारबद्ध हो रहे थे। दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ,उप विकास आयुक्त वरुण रंजन श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए देर रात्रि से ही मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।उन्होंने समय समय पर रुट लाइन का निरीक्षण भी किया एवं।विधि व्यवस्था का जायजा लिया।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से बात की।

पूरी तत्परता से अपनी कर्तव्य का निर्वहन करें...

दूसरी सोमवारी को काँवरिया रुट लाइन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका ध्यान रखा जाय।विनम्रता से श्रद्धालुओं से पेश आयें।उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के जवान सभी श्रद्धालुओं पर अपनी नज़र बनाये रखें।किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसका ध्यान रखें।

NDRF की टीम शिवगंगा में थी कतारबद्ध...

श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में पूरे अलर्ट मोड में थी।शिवगंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा था।श्रद्धालु पूरे आस्था के साथ शिवगंगा में स्नान कर बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण कर रहे थे।

अर्घा सिस्टम से श्रद्धालु कर रहे थे जलार्पण...

जैसे ही जलार्पण प्रातः 3 बजकर 26 मिनट पर प्रारंभ हुआ श्रद्धालु अर्घा सिस्टम के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच जलार्पण कर रहे थे। सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा था। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा रखा जा रहा था।
दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1157
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के बाहरवें दिन दोपहर 12:00 बजे तक दर्शनार्थियों की कुल संख्या 76, 588 रही। जिनमें समान्य दर्शनार्थियों की संख्या 57263 रही। जलार्पण कांउटर से 18122 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शिघ्र दर्शनम से 1203 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। वही श्रद्धालु कतारबद्ध, बाबा फौजदारी पर लगातार जलार्पण हो रही।
दिनांक-29 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1156
संथाल परगना प्रमण्डल के आयुक्त विमल बासुकिनाथ धाम पहुंकर मेले का विधि व्यवस्था का लिया जायजा। अर्घा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु सुगमता पूर्वक लगातार बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण कर रहा!


दिनांक-29 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1155

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने सिंह द्वार पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों से मंदिर एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हुए...
अर्घा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु सुगमता पूर्वक लगातार बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करते हुए।..
सिंह द्वार पर उपस्थित चिकित्सा कर्मी श्रद्धालुओं को सेवा करते..



दिनांक-29 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1154

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक वाई ए एस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने मंदिर के प्रशासनिक भवन मंदिर से लगातार श्रद्धालुओं पर अपनी नजर बनाये हुए...
अर्घा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण करने के बाद मंदिर प्रांगण से बाबा फौजदारी की आरती करते ।..





दिनांक-29 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1153

दुमका के पुलिस अधीक्षक वाई ए एस रमेश मंदिर में उपस्थिति होकर लगातार श्रद्धालुओं पर अपनी नजर बनाये हुए...
अर्घा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु सुगमता पूर्वक लगातार बाबा फौजदारी पर कर रहे जलार्पण..


दिनांक-29 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1152
  • दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने सिंह द्वार के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेला क्षेत्र पर अपनी नजर बनाये हुए... 
  • अर्घा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु सुगमता पूर्वक बाबा फौजदारी पर कर रहे जलार्पण.. 
  • बोल बम के नारो से गुंजायमान बाबा फौजदारी का दरबार...