Wednesday, 31 July 2019

दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1195

जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालु बड़ी तादाद में यहां विश्राम करते है। श्रद्धालु सड़क पर न सोयें इसके लिए जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा 5 बड़े-बड़े रौशनी युक्त पंडाल की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालु बड़ी तादाद में यहाँ विश्राम करते नजर आ रहे हैं।

निःशुल्क आवासन केंद्रों में विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस वर्ष की व्यवस्था लाजबाव है। इतनी सुविधा कभी नहीं देखी। इस साल जिला प्रशासन की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। मंदिर और पूरे मेला क्षेत्र की व्यवस्था में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नही हो रही है। हर साल की भांति इस साल बाबा वासुकिनाथ की व्यवस्था देखने लायक है। जिला प्रशासन हर व्यवस्था कर रखी है जो हम सभी कांवरियों के लिए होनी चाहिए। जिला प्रशासन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा इस वर्ष जो हमसब कांवरियों की निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की है यह काबीले तारीफ है। हमसब इन सब व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन को धन्यावाद देते हैं। 

No comments:

Post a Comment