Monday, 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1131 
कहता है जोकर सारा जमाना...आधी हक़ीक़त आधा फसाना... कहता है जोकर सारा जमाना...आधी हक़ीक़त आधा फसाना...कुछ इसी तरह के गानों के साथ एक युवक बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का मनोरंजन करते कही भी मेला क्षेत्र में आपको दिख जाएगा। श्रद्धालु इनके गाने पर खूब मनोरंजन करते हैं। एक लंबी यात्रा कर जब श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुचते हैं तो उन्हें इस जोकर की प्रस्तुति से अलग ऊर्जा मिलती है। कई बार ये कतारबद्ध श्रद्धालुओं के पास जाकर अपने अंदाज से उनका मनोरंजन करते हैं जिससे श्रद्धालु अपनी थकान भूल जाते है। उनका नाम पूछने पर बड़े ही अनोखे अंदाज में कहते हैं नाम मे क्या रखा है।मैं भी बाबा का ही भक्त हूँ और उनके सभी भक्तों का मनोरंजन करने आया हूँ।बाबा के भक्तों का मनोरंजन करने से हंसाने से मुझे खुशी मिलती है।

No comments:

Post a Comment