दिनांक-27 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1132
80 किलो का कांवर लेकर फ़ौज़दारी नाथ के दरबार पहुँचे श्रद्धालु... अनेकता में एकता का जबरदस्त मिशाल देखना है तो बाबानगरी से वासुकिनाथ धाम आने वाले रास्तों पर आइये। केसरिया रंग,कांवर में पवित्र गंगाजल लिये श्रद्धालु, और बोल बम के नारों के अलावा न कुछ सुनाई देता है और ना कुछ दिखाई दिखाई देता है। बाबा वासुकिनाथ के प्रति भक्तों की आस्था है जो उन्हें 105 किमी पथरीले रास्तों पर चलने के बाद भी बाबा फ़ौज़दारी नाथ तक पहुंचने में कोई कष्ट का अहसास तक नहीं होता। इसी क्रम में हावड़ा से आये श्रद्धालु पर सबकी नजर थी जो लगभग 80 किलो का कंवर लेकर बासुकीनाथ धाम पहुँचे थे। 20 लोगों की पूरी टीम पिछले सात वर्षों से बाबा फ़ौज़दारी नाथ पर जलार्पण करने आते हैं।तपन दत्ता और उनके साथ आये श्रद्धालु कहते हैं देवघर में जलार्पण करने के बाद हम सब सीधे बासुकीनाथ धाम पहुँचते हैं।यहाँ जलार्पण करने के बाद हमारी यात्रा सफल होती है। वे कहते हैं हम सभी आपस मे फेरबदल कर कांवर को लेकर यहाँ आते हैं। इस बार की व्यवस्था बहुत अच्छी है।हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment