Wednesday, 31 July 2019

दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1194

बिछड़ों को हम मिलाते हैं...

बिछड़ों को मिलाने का कार्य सूचना सहायता कर्मी द्वारा किया जा रहा। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु जब अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं तो सूचना सहायता कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहण बहुत ही शालीनता के साथ करते हैं। कई बार ऐसे भी श्रद्धालु अपने परिजनों को ढूंढते ढूंढते पहुँचते हैं जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते हैं । ऐसे परिस्थित में सर्वप्रथम सूचना सहायता कर्मी द्वारा श्रद्धालु को भोजन कराया जाता है। कई बार सूचना सहायता कर्मी द्वारा उनके घर तक छोड़ने का कार्य किया जाता है।

सूचना सहायता कर्मी द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं के परिजनों को ढूंढा जाता है। सभी सूचना सहायता शिविर में सूचना सहायता कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।जो ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं के परिजनों को ढूंढने का कार्य करते हैं।

No comments:

Post a Comment