Monday 29 July 2019

दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1158

सावन के दूसरी सोमवारी को बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालु...

उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त देर रात्रि से ही मंदिर में थे उपस्थित...

रुट लाइन का भ्रमण के विधि व्यवस्था का ले रहे थे जायजा...

सावन की दूसरी सोमवारी को देर रात्रि से ही श्रद्धालु शिवगंगा की ओर बढ़ रहे थे,एवं स्नान कर कतारबद्ध हो रहे थे। दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ,उप विकास आयुक्त वरुण रंजन श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए देर रात्रि से ही मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।उन्होंने समय समय पर रुट लाइन का निरीक्षण भी किया एवं।विधि व्यवस्था का जायजा लिया।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से बात की।

पूरी तत्परता से अपनी कर्तव्य का निर्वहन करें...

दूसरी सोमवारी को काँवरिया रुट लाइन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका ध्यान रखा जाय।विनम्रता से श्रद्धालुओं से पेश आयें।उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के जवान सभी श्रद्धालुओं पर अपनी नज़र बनाये रखें।किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसका ध्यान रखें।

NDRF की टीम शिवगंगा में थी कतारबद्ध...

श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में पूरे अलर्ट मोड में थी।शिवगंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा था।श्रद्धालु पूरे आस्था के साथ शिवगंगा में स्नान कर बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण कर रहे थे।

अर्घा सिस्टम से श्रद्धालु कर रहे थे जलार्पण...

जैसे ही जलार्पण प्रातः 3 बजकर 26 मिनट पर प्रारंभ हुआ श्रद्धालु अर्घा सिस्टम के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच जलार्पण कर रहे थे। सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा था। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा रखा जा रहा था।

No comments:

Post a Comment