Monday, 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1125 
 श्रद्धालुओं को नींबू पानी प्यास और गर्मी से राहत दिलाता है... श्रावणी मेले के दौरान वासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के दुकान दूर-दूर से आये लोगों के द्वारा लगाया गया है। लगभग 9 से 10 हजार छोटी बड़ी दुकानों से वासुकिनाथ धाम सज जाता है। भुट्टा से भूख मिटती है तो नींबू पानी प्यास और गर्मी से राहत दिलाता है। तपाती गरमी मे भूखे प्यासे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को नींबू पानी काफी पसंद आता है। श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने के बाद नींबू पानी पीते नजर आते हैं। यह उनके लिए जीवन रक्षक घोल का काम करता है। मेला में 5 रु प्रति ग्लास की दर से यह नींबू पानी दिया जाता है। नींबू पानी के काउंटर चलाने वाले सुनील विश्वकर्मा जो प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं को नींबू पानी पिलाते है। बताते है कि पिछले छः वर्षो से मैं यहाँ आता हुँ एवं श्रद्धालुओं की सेवा करता हुँ तथा प्रतिदिन 200 ग्लास नींबू पानी श्रद्धालुओं को पिला पाता हुँ। वासुकिनाथधाम में बाबा की कृपा से मेरे परिवार का जीवन फलता फूलता है। इस बार की व्यवस्था से कांवरिया बहुत खुश नजर आ रहे हैं। मेला का और विस्तार हो यही हमारी कामना है। 

1 comment:

  1. Are you facing error in account verification process of the Blockchain account? If you don’t know how to deal with such errors and looking for solution to deal with them, you can always take help from the skilled professionals via Blockchain customer care number who are there to assist you. You can always reach the team anytime and ask for solutions that are not only accessible but verified. You can speak to the team anytime to avail solutions that are easy to execute and the team is always there to assist you. Unable to cash Bitcoin in Blockchain.

    ReplyDelete