Monday, 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1123
 उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने बासुकीनाथ धाम स्थित प्रशासनिक भवन में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में उन्होंने कहा पूरे मेला के दौरान स्वच्छता और विनम्रता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश दिए।उन्होंने कहा सोमवार तथा मंगलवार को श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुचते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाय।रुट लाइन का में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था हो इसे एक बार फिर से सुनिश्चित कर लें।रुट लाइन में प्रतिनियुक्त अधिकारी ,सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहे।अगर किसी प्रकार की परेशानी दिखाई दे रही तो तुरंत वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दें ताकि ससमय उसे दुरुस्त किया जा सके।उन्होंने कहा कि यातायात को लेकर जो भी संशय की स्थिति है उसे दूर करें जाम की स्थिति उत्पन्न नही हो इसका ख्याल रखा जाय।पेयजल की समुचित व्यवस्था जगह जगह पर की जाय।सुरक्षा की भी व्यवस्था दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पुररी टीम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।सभी जरूरी दवाइयां स्वास्थ्य केंद्र पर रहे इसका ध्यान रखा जाय।एम्बुलेंस के साथ ड्राइवर की टैगिंग की जाय ।ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी नहीं हो।इस दौरान उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिए।

No comments:

Post a Comment