Monday, 29 July 2019

दिनांक-28 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1146
साफ सफाई के लिए तत्पर सफाई कर्मी
सावन के दूसरी सोमवारी पर नगर पंचायत दुमका द्वारा नोनीहाट से बसुकिनाथ धाम तक पूरे सड़क की सफाई कराई गई। ताकि नोनीहाट से चलकर बसुकिनाथ आने वाले डाक बम को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्हें स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण मिले। पूरे श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की गंदगी मेला क्षेत्र में न रहे इसके लिए रात -रात भर सफाई कर्मी अपने काम में लगे है। मंदिर परिसर से लेकर बासुकिनाथधाम के चारों ओर सफाई कर्मी अपने कर्तव्य पर तत्पर हैं। कावंरियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह पर पेयजल की व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment