Monday, 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1129
ठेकचाघोघा पंचायत के पंचायत भवन में गणेश आजीविका महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन जेएसएलपीएस के बीपीएम वरुण शर्मा,ग्राम पंचायत के मुखिया शिवलाल सोरेन और ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। साथ ही पेटसार पंचायत के सुकजोरा गांव में यमुना आजीविका महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन पुराना पंचायत भवन में मुखिया मालती देवी के द्वारा किया गया। क्लस्टर संगठन के सामुदायिक समन्वय टिंकू कुमार मंडल ने समूह और ग्राम संगठन और कलस्टर संगठन के बारे में विस्तार से बताया तथा बीपीएम ने NRLM के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया । महिलाओं को बासुकी अगरबत्ती के बारे में जानकारी दी गयी।पंचायत के मुखिया ने बासुकी अगरबत्ती का सर्वप्रथम खरीदारी कर सभी दीदी को बासुकी अगरबत्ती ही घर में जलाने का प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान सभी दीदी ने अपने घर से मुट्ठी चावल एकत्रित किया। जिसे गांव के ही बुजुर्ग, गरीब महिला और दिव्यांग को मुखिया और अध्यक्ष द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में 200 की संख्या में सखी मंडल की दीदी उपस्थित थे। ।

No comments:

Post a Comment