Wednesday, 31 July 2019

दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1197

झारखंड राज्य में दुमका जिला को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2018-19 के तहत सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरस्कार दिया गया है। इस योजना से जुड़े सभी बैंकों के सहयोग से दुमका जिला में 90% योग्य लाभुकों को इस योजना से जोड़ा गया है। इस योजना के तहत जिले के बेरोजगारों को 25 प्रतिशत से 30 प्रतिशत अनुदान पर बैंकों द्वारा ऋण देकर बेरोजगारों को रोजगार से सृजित किया गया है। 
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) केंद्र सरकार की स्वरोजगार योजना है। पीएमईजीपी के तहत उद्योग लगाने पर 25 लाख और सेवा क्षेत्र में निवेश करने पर 10 लाख रुपये ऋण मिलता है। 
सामान्य जाति के आवेदको के लिए लोन की रकम पर 15% सब्सिडी और आरक्षित जाति के आवेदकों को 25% तक सब्सिडी मिलती है।ग्रामीण इलाके में उद्योग लगाने पर सब्सिडी की यह रकम बढ़कर 25-35 फीसदी हो जाती है।

No comments:

Post a Comment