Wednesday, 31 July 2019

दिनांक-30 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1174

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रावधानों के बारे में बताते हुए डीसी दुमका राजेश्वरी बी ने जनता दरबार की शुरुआत की। आज उपायुक्त दुमका के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जनता दरबार मे आये लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जरमुंडी प्रखंड से आई नूतन देवी की फरियाद सुनी और उसके निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। दरसल नूतन देवी का पति उन्हें छोड़ चुका है। कोर्ट के आदेशानुसार उनके पति द्वारा उन्हें भरण पोषण के लिए पर्याप्त राशि नहीं दिया जा रहा है। अब उपायुक्त के हस्तक्षेप से उन्हें ये सहयोग मिलेगा।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। जनता दरबार में राशन कार्ड, जमीन मापी से संबंधित, पेंशन से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी शिकायत के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। उन्होंने मुख्यतः छात्रवृत्ति से संबंधित मामले पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने तुरंत जिला कल्याण पदाधिकारी को बुलाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया। 
उन्होंने लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधिसम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। सरकार आपके लिए योजना बनाती है एवं योजना का लाभ लेना। आपका हक है। उन्होंने कहा कि सारी योजना पारदर्शी तरीके से लागू हो ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी भी तरह की समस्या हो तो लिखित रूप में सूचित करें।


No comments:

Post a Comment