Monday, 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1119 
दूसरी सोमवारी से एक दिन पूर्व बाबा फ़ौज़दारी नाथ का दरबार हुआ केसरियमय... श्रावणी मेला एक दिन पूर्व श्रद्धालु सुबह सवेरे से शिवगंगा की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे थे ।श्रद्धालुओं की भारी तादाद को।देखते हुए सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी ,सुरक्षा बल के जवान अपने अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे।कतारबद्ध श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच जलार्पण कर रहे थे।श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए श्रद्धालुओं को क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था।श्रद्धालुओं की आस्था में कोई बाधा नही हो मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकरी इसका ध्यान रख रहे हैं। डॉक्टरों की टीम अलर्ट मोड में... श्रावणी मेला के 12 वें दिन श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड में थी। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर।श्रद्धालु पहुचकर इलाज़ कराते दिखे।दरअसल इतनी लंबी यात्रा के बाद जब श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर निकलते हैं तो उनके पाँव में इतने छाले पड़ जाते हैं कि वे चलने की अवस्था मे नहीं रहते ।वे जल्द से जल्द स्वास्थ्य शिविर पहुँचकर अपना इलाज कराते है। इस वर्ष की व्यवस्था से श्रद्धालु काफी खुश नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment