Monday, 29 July 2019

दिनांक-28 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1147
टिंकू छैला के गाने पर झूम उठे कांवरियां....
राजकीय श्रावणी महोत्सव के अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा हंसडीहा में कांवरियों के मनोरंजन के लिए मयूराक्षी कला मंच बनाया गया हैं। जहां टिंकू छैला के गाने सुनकर कांवरियां खुद को रोक नहीं सके और गाने पर झूमने लगे। श्रद्धालुओं द्वारा जलापर्ण करने के उपरांत अपनी थकान मिटाने के लिए मयूराक्षी कला शिविर में आनंदमय होकर कलाकारों का प्रदर्शन देख रहे हैं। कलाकारों का भी उत्साह श्रद्धालुओं द्वारा ताली बजाकर किया जा रहा है। मयूराक्षी कला शिविर में विभिन्न प्रकार के भक्तिमय गाने, नृत्य एवं नाटक प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। वहां काफी संख्या में बम एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment