Monday, 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1138
श्रावणी मेला खिलौने की खूब होती है बिक्री... 
वासुकिनाथधाम में श्रावणी मेले के दौरान बच्चों के लिए खिलौने की खूब होती है खरीददारी। यहाँ आने वाले श्रद्धालु खिलौने की खूब खरीददारी करते हैं। नंदी चैक से लेकर मंदिर परिसर तक सड़क के अगल-बगल और घूमकर खिलौना बेचने वाले दुकानदार दिख जायेंगे। चाइनिज बाॅल, कार, ट्रक, जेसीबी से लेकर हवाई जहाज तक आपको मेला क्षेत्र में मिल जायेगा। दूर -दूर से आने वाले श्रद्धालु घर लौटते वक्त बच्चों के लिए खिलौना जरुर खरीदते हैं। बिहार से आए रौशन कुमार ने बताया कि प्रतिदिन मेरे दुकान से पंद्रह हजार रुपये की खरीददारी होती है। उन्होंने बताया कि मेरे दुकान में रिमोट से चलने वाली कार, हवाई जहाज, ट्रक और जेसीबी जैसे कई खिलौने मिलते जो श्रद्धालुओं को काफी पसंद आती है। उन्होंने बताया कि 1000 से लेकर 10 रु तक कि खिलौने मेरे दुकान में मौजूद है। उन्होंने बताया मैं प्रत्येक वर्ष आता हूँ और आता ही रहूँगा। एक माह यहां दुकान लगाने से पूरे वर्ष में खुशहाल रहता हूँ।

No comments:

Post a Comment