Friday, 26 July 2019

दिनांक-26 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1105
उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य शिविर का किया निरीक्षण...

कहा देवतुल्य श्रद्धालुओं को कोई कष्ट नहीं हो...

उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने विभिन्न स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के इलाज में कोई कमी नहीं रहे इसका ध्यान रखें।आपका व्यवहार उनके प्रति विनम्र हो।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में आने वाले श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर वापस जाए इसका ध्यान रखे।सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।अगर दवा की कमी हो।रही।है तो अपने वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि मेला के 10 दिन पूरे हो चुके हैं बचे दिनों में भी इसी तरह के सेवा भावना से कार्य करने की जरूरत है।

इसी क्रम में उन्होंने श्रद्धालुओं से भी बात चीत की एवं व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की । श्रद्धालुओं ने इतनी सुंदर व्यवस्था के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब बाबा के नगरी में आकर बहुत खुश हैं।यहां की व्यवस्था देखकर अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ आने की योजना है।



No comments:

Post a Comment