Wednesday 31 July 2019

दिनांक-31 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1193

जलार्पण शुरु होने से पहले एवं श्रद्धालुओं के सोने के बाद भी स्वास्थ कर्मी अपने-अपने कर्तव्य पर मौजूद रहते हैं...

जलार्पण शुरु होने से पहले एवं श्रद्धालुओं के सोने के बाद भी स्वास्थ कर्मी अपने-अपने कर्तव्य पर मौजूद रहते हैं। श्रावणी मेला के 15 वें दिन जैसे ही जलार्पण प्रारंभ हुआ सभी स्वास्थ्य शिविर में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी अपने आने कर्तव्य पर दिखाई दे रहे थे। श्रावणी मेले के दौरान लगाये गये सभी स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य कर्मी श्रद्धालुओं की सेवा में दिखे। स्वास्थ्य शिविर में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क इलाज़ की व्यवस्था की गयी है और इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है।

दरअसल एक लंबी यात्रा कर श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुँचते हैं। बाबा के प्रति उनके भक्तों की इतनी सच्ची आस्था होती है कि उन्हें किसी भी कष्ट का एहसास तक नहीं होने देता लेकिन जैसे ही श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर निकलते हैं उनके पाँव शिथिल पड़ने लगते हैं और इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा मेंजुट जाता है।जब श्रद्धालु स्वस्थ हो जाते हैं तब उन्हें जाने दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment