Wednesday, 31 July 2019

दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1162

उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से की बात... कहा जलार्पण करने में नहीं होगी कोई परेशानी...
आपकी आस्था और आपके कष्टप्रद यात्रा का एहसास जिला प्रशासन को है...

-श्रीमती राजेश्वरी बी,उपायुक्त, दुमका

उप विकास आयुक्त ने कहा सभी प्रतिनियुक्त अधिकरी अलर्ट मोड में रहें...

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने रुट लाइन के निरीक्षण के दौरान कतारबद्ध श्रद्धालुओं से बात चीत की।उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि आपको जलार्पण करने में।किसी प्रकार की कोई कठनाई नही होगी।आपकी हर सुविधा का ख्याल रखा गया है।उन्होंने श्रद्धालुओ से कहा कि आपकी आस्था और आपके कष्टप्रद यात्रा का एहसास जिला प्रशासन को है। आपके हर सुख सुविधा का ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है।

इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की विपरीत।स्थिति दिखाई दे तुरंत इसकी सूचना दें। लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारी दी जाय।उन्होंने कहा कि सीसीटीवी से पूरे मेला क्षेत्र पर नज़र रखी जाए।किसी प्रकार की घुसपैठ नहीं हो इसका ख्याल रखा जाय। श्रद्धालुओं को जलार्पण काउंटर से भी जलार्पण कर सकते हैं इसकी जानकारी श्रद्धालुओं को दी जाय।

No comments:

Post a Comment