Monday, 29 July 2019

दिनांक-29 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1157
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के बाहरवें दिन दोपहर 12:00 बजे तक दर्शनार्थियों की कुल संख्या 76, 588 रही। जिनमें समान्य दर्शनार्थियों की संख्या 57263 रही। जलार्पण कांउटर से 18122 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शिघ्र दर्शनम से 1203 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। वही श्रद्धालु कतारबद्ध, बाबा फौजदारी पर लगातार जलार्पण हो रही।

No comments:

Post a Comment