Monday 29 July 2019

दिनांक-27 जुलाई 2019
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1124

 बाबा की भक्ति में लीन श्रद्धालु 1 क्विंटल 25 किलो का कांवर लेकर हंसडीहा से बाबा बासुकीनाथ के दरबार के लिए निकले... 
आज भक्ति की शक्ति का अनौखा रूप देखने को मिला। 20 कावरियों की टोली 1 क्विंटल 40 किलो वजन एवं 41 फिट लंबा कावर कहलगांव से चलकर भागलपुर से गंगाजल लेकर हंसडीहा पहुंचे। और कल बाबा बसुकिनाथ धाम पहुंचकर जलार्पण करेंगे। सारे कावरियां केसरिया रंग में रंगे बड़े आकर्षक नजर आ रहे। कांवर देखने में भी बहुत आकर्षक है पूरा कांवर शेषनाग एवं शिव के आभूषणों से लगे हुए हैं। पुष्प से सजा कांवर लोगों को पसंद आ रहा है। और लोग उसे नजर नहीं हटा पा रहे हैं। जिसमें रवि बम कहते है कि बाबा की भक्ति हमे हर कठिनाई से लड़ने की ताक़त देती है। बाबा के दर्शन के बाद हमारी सारी थकान मिट जाएगी। उनके अन्य साथियों ने कहा कि हम खुद नहीं बल्कि बाबा हमे स्वयं बुलाये हैं। उन्होंने कहा कि बाबा चाहे तो अगली बार इसे भी बड़ा कांवर लेकर आएंगे।

No comments:

Post a Comment